Ind vs Ban, 3rd t20I: दीपक चाहर ने रच दिया इतिहास, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने

India vs Bangladesh, 3rd t20I: दीपक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले टेस्ट में 2, जबकि वनडे में 4 भारतीय गेंदबाज ये कारनामा कर चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 10, 2019 10:56 PM2019-11-10T22:56:35+5:302019-11-10T22:56:35+5:30

India vs bangladesh, 3rd t20I: Deepak Chahar - 1st Indian to take a hat-trick in T20Is. | Ind vs Ban, 3rd t20I: दीपक चाहर ने रच दिया इतिहास, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने

Ind vs Ban, 3rd t20I: दीपक चाहर ने रच दिया इतिहास, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने

googleNewsNext

भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 नवंबर को तीसरे टी20 मैच में हैट-ट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। दीपक इसी के साथ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन गेंदों में विकेट झटकने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं।

इसी के साथ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेस्ट फीगर के मामले में दीपक चाहर नंबर-1 गेंदबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज अजंता मेंडिस को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

T20Is में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:
6/7 दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश, नागपुर 2019
6/8 अजंता मेंडिस बनाम जिम्बाब्वे, Hambantota 2012
6/16 अजंता मेंडिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, पल्लेकल 2011
6/25 युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2017

दीपक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले टेस्ट में 2, जबकि वनडे में 4 भारतीय गेंदबाज ये कारनामा कर चुके हैं।

हैट-ट्रिक लेने वाले भारतीय:
Tests: हरभजन सिंह, इरफान पठान।
ODIs: चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
T20Is: दीपक चाहर

बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में टीम इंडिया ने 30 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में 144 रन ही बना सका।

Open in app