Ind vs Ban, 3rd t20I: दीपक चाहर की हैट्रिक, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

India vs Bangladesh, 3rd t20I: पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 10, 2019 05:25 PM2019-11-10T17:25:58+5:302019-11-10T22:50:47+5:30

India vs bangladesh 3rd t201 2019 match online live score update, match highlights, summary, reports and full scoreboard from nagpur | Ind vs Ban, 3rd t20I: दीपक चाहर की हैट्रिक, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

Ind vs Ban, 3rd t20I: दीपक चाहर की हैट्रिक, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

googleNewsNext

भारत-बांग्लादेश के बीच 10 नवंबर को नागपुर में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 30 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19.2 ओवर में 144 रन ही बना सका।

पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद शिखर धवन हिम्मत दिखाते हुए 4 बाउंड्री लगाई और 19 रन टीम के खाते में जोड़े। 

जब धवन आउट हुए उस वक्त तक भारत 35 रन ही बना सका था। इसके बाद केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। राहुल ने 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से तेजतर्रार 62 रन बनाए। 

इसके बाद मनीष पांडे (22) ने शिवम दुबे (9) के साथ 19 गेंदों में 30 रन जुटाकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से शफीउल इस्लाम और सौम्य सरकार ने 2-2, जबकि अल अमीन ने 1 विकेट झटका।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पहले दो ओवर शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन तीसरे ओवर की लगातार दो गेंदों पर दीपक चाहर ने लिटन दास (9) और सौम्य सरकार (0) का विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया।

यहां से मोहम्मद मिथुन और मोहम्मद नईम के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने बांग्लादेश को संकट से उबार दिया। बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे। इसी बीच 16वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर शिवम दुबे ने नईम (81) और आफिफ हुसैन (0) को चलता कर दिया, जहां से भारत ने एक बार फिर वापसी कर ली।

भारत की ओर से दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं शिवम दुबे ने 3, जबकि युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट अपने नाम किया।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद।

बांग्लादेश: लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।

LIVE

Get Latest Updates

10:49 PM

दीपक चाहर की हैट्रिक, भारत ने सीरीज जीती

दीपक चाहर ने 19.2 ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। इसी के साथ भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

10:39 PM

जीत के करीब भारत

बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंदों में 40 रन की दरकार है। दीपक चाहर 3 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटक चुके हैं। भारत जीत के बेहद करीब है। BAN 135/8 (18)

10:31 PM

बांग्लादेश को सातवां झटका, भारत जीत की ओर

16.5 ओवर में युजवेंद्र चहल ने महमुदुल्लाह को बोल्ड किया। ये चहल के टी20 करियर का 50वां विकेट रहा। BAN 131/7 (17)

10:25 PM

दुबे ने लगातार दो गेंदों पर झटके विकेट

शिवम दुबे ने 15.3 ओवर में अपना दूसरा शिकार किया। मोहम्मद नईम (81) बोल्ड। यहां से मैच फिर से भारत के पक्ष में आता दिखने लगा है। अगली बॉल पर आफिफ हुसैन, दुबे को ही अपना कैच थमा बैठे। BAN 126/6 (16)

10:15 PM

बांग्लादेश को बड़ा झटका, भारत का कमबैक

शिवम दुबे ने 13.1 ओवर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट झटका। बांग्लादेश को मुशफिकुर रहीम (0) के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। यहां से टीम इंडिया ने शानदार कमबैक कर लिया है।

10:02 PM

दीपक चाहर को तीसरी सफलता

दीपक चाहर ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इस गेंदबाज ने अब तक 2 ओवरों में सिर्फ 3 रन देकर 3 शिकार कर लिए हैं। मिथुन 29 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट। BAN 110/3 (13)

09:56 PM

आज जीते, तो सीरीज अपनी

भारत-बांग्लादेश फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में इस निर्णायक मैच को जीतकर खिताब पर कब्जा करने पर दोनों की नजरें हैं। महमुदुल्लाह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर पहली बार भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना चाहेगी।

09:44 PM

बांग्लादेश को 101 रन की दरकार

बांग्लादेश को 10 ओवर में जीत के लिए 101 रन की दरकार है। मिथुन 16, जबकि नईम 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हो चुकी है।

09:19 PM

5 ओवर पूरे

बांग्लादेश की पारी के 5 ओवर पूरे हो चुके हैं। भारतीय गेंदबाजी कसी हुई दिख रही है। मेहमान टीम अब तक 2 विकेट खोकर सिर्फ 18 ही रन बना सकी है। यहां से जीत के लिए 90 गेंदों में 157 रन की दरकार। 

09:07 PM

दीपक चाहर ने लगातार दो गेंदों पर झटके विकेट

बांग्लादेश को 2.4 ओवर में पहला झटका लगा। दीपक चाहर की गेंद पर वॉशिंगटन ने शानदार कैच लपका। लिटन दास 9 रन बनाकर आउट। अगली बॉल पर सौम्य सरकार भी कैच आउट। BAN 12/2 (3)

08:59 PM

टारगेट का पीछा करने उतरा बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम टारगेट का पीछा करने मैदान पर आ चुकी है। खलील अहमद ने भारत की ओर से पहला ओवर डाला, जिस पर लिटन दास ने 2 चौके लगाए। BAN 8/0 (1)

08:43 PM

भारत ने बनाए 174 रन

भारत ने बांग्लादेश को सीरीज जीतने के लिए 175 रन का टारगेट दिया है।

08:27 PM

ऋषभ पंत बोल्ड, अय्यर भी लौटे

ऋषभ पंत एक बार फिर विफल साबित हुए। सौम्य सरकार के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड। पंत सिर्फ 6 ही रन बना सके। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर अय्यर भी आउट। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। IND 144/5 (17)

08:13 PM

अय्यर ने जड़े लगातार 3 छक्के, जड़ा टी20 करियर का पहला अर्धशतक

आफिफ हुसैन के पहले ही ओवर की शुरुआत अय्यर ने बैक-टू-बैक तीन छक्कों के साथ की। इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये उनके टी20 करियर का पहला अर्धशतक रहा। IND 129/3 (15)

08:06 PM

भारत को तीसरा झटका

टीम इंडिया को 12.1 ओवर में तीसरा झटका लगा। राहुल लंबा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट। उन्होंने 52 रन टीम के खाते में जोड़े। उनके स्थान पर पंत बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। IND 97/3 (13)

07:56 PM

राहुल ने जड़ा अर्धशतक

केएल राहुल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम इंडिया ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। भारत 7.83 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

07:53 PM

अय्यर ने खोले हाथ

10.4 ओवर में भारत की पारी का पहला छक्का आया। श्रेयस अय्यर का ये ट्रेडमार्क शॉट है। अगली बॉल पर चौका। IND 87/2 (11)

07:43 PM

रनों की तलाश में भारत

अमीनुल इस्लाम अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट। दूसरी गेंद पर राहुल ने 2 रन के लिए दौड़ लगाई। अगली बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 5 रन। IND 59/2 (9)

07:30 PM

शिखर धवन आउट

5.1 ओवर में धवन ने शफीउल की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला और महमुदुल्लाह के हाथों कैच आउट। इसी के साथ भारत को दूसरा झटका लगा। श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। पांचवीं गेंद पर अय्यर कैच आउट होते बाल-बाल बचे। IND 41/2 (6)

07:24 PM

5 ओवर समाप्त

भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं। पहले दो ओवरों में धीमा खेलकर विकेट गंवाने के बाद धवन और राहुल ने कुछ हद तक रफ्तार दी है। धवन 19, जबकि राहुल 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

07:09 PM

भारत को बड़ा झटका

शफीउल इस्लाम की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड। इसी के साथ भारत को बड़ा झटका लगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल आ चुके हैं। बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही है। ये ओवर विकेट मेडन रहा। IND 3/1 (2)

07:04 PM

मैच शुरू

मुकाबला शुरू हो चुका है। भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में आ चुके हैं। अल अमीन की दूसरी गेंद पर सिंगल के साथ रोहित ने खाता खोला। इस ओवर से कुल 3 सिंगल। IND 3/0 (1)

06:51 PM

शिवम दुबे को दिखाना होगा दम

नये हरफनमौला शिवम दुबे को भी अपनी प्रतिभा से न्याय करना होगा। भारतीय टीम में नये खिलाड़ियों के साथ अनुभवी शिखर धवन और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टीम में जगह बनाये रखने के लिए संघर्ष कर रहे है। धवन बल्ले से, जबकि पंत बल्ले के साथ विकेट के पीछे भी अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे हैं। रविवार को दोनों खिलाड़ियों के पास आलोचकों को चुप करने का एक मौका होगा। 

06:38 PM

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद।

बांग्लादेश: लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।

06:33 PM

बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया के लिए कुछ हद तक ये मुश्किल फैसला होगा।

06:25 PM

इन्हें मिल सकता है मौका

चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह टीम में चुने गये वॉशिंगटन सुंदर काफी किफायती रहे लेकिन विकेट चटकाने के मामले में चहल से पीछे छूट गये। तेज गेंदबाज खलील अहमद ने दोनों मैचों में रन लुटाये जिससे इस मैच शार्दुल ठाकुर को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है जो दीपक चाहर के साथ नयी गेंद साझा कर सकते हैं। रोहित ने पहले दोनों टी20 मैचों की टीम में कोई बदलाव नहीं किया, जिससे मनीष पांडे, संजू सैमसन और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी ड्रेंसिंग रूम में ही बैठे रहे। नागपुर में अगर उन्हें मौका नहीं मिला तो उन्हें खुद को साबित करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला का इंतजार करना होगा। 

06:17 PM

चहल करेंगे खुद को साबित

श्रृंखला के पहले दो मैचों में हालांकि इस मामले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीम में सफल वापसी के अलावा ज्यादा फायदा नहीं हुआ। चहल ने एक बार फिर साबित किया कि वह बीच के ओवरों में उनके पास विकेट निकालने की क्षमता है। राजकोट में खेले गये दूसरे टी20 में चहल की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को छह विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। फिर रही सही कसर कप्तान रोहित शर्मा में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पूरी कर दी। 

05:57 PM

विश्व कप-2020 की तैयार में भारत

कप्तान विराट कोहली सहित कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम श्रृंखला अपने नाम करने के साथ अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए कोर खिलाड़ियों की पहचान करना चाहेगी। 

05:43 PM

इतिहास रचना चाहेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारतीय टीम की नजरें इस साल घरेलू सरजमीं पर सबसे छोटे प्रारूप की पहली श्रृंखला जीतने पर होगी।

05:39 PM

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम।

Open in app