IND vs BAN, 1st T20I: विराट कोहली को पछाड़ रोहित शर्मा बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 3, 2019 07:18 PM2019-11-03T19:18:53+5:302019-11-03T19:18:53+5:30

India vs Bangladesh, 1st T20I: RECORDS, TWENTY20 INTERNATIONALS: MOST RUNS IN CAREER, Rohit Sharma all set to surpass Virat Kohli | IND vs BAN, 1st T20I: विराट कोहली को पछाड़ रोहित शर्मा बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs BAN, 1st T20I: विराट कोहली को पछाड़ रोहित शर्मा बने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

googleNewsNext

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेल जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। मेजबान टीम की ओर शिवम दुबे अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।

दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नइम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकट में पर्दापण करेंगे। मेहमान टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन नहीं हैं। मैच-फिक्सिंग मामले में उन पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगाया है।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड: रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली (2450) को पछाड़ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित ने इस मुकाबले में 5 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले:

2452 रन- रोहित शर्मा
2450 रन- विराट कोहली
2326 रन- मार्टिन गप्टिल
2263 रन- शोएब मलिक
2140 रन- ब्रैंडन मैक्कलम

Open in app