Ind vs AUS: सिडनी में हार के बाद कोहली ने खोला राज, बताया रोहित-धोनी की साझेदारी के बावजूद क्यों हारा भारत

Virat Kohli: सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 34 रन से हार के बाद विराट कोहली ने खुलासा किया है कि भारतीय टीम इस मैच में क्यों हारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 12, 2019 05:20 PM2019-01-12T17:20:39+5:302019-01-12T17:21:40+5:30

India vs Australia: Virat Kohli reveals why India lose in sydney ODI against Australia | Ind vs AUS: सिडनी में हार के बाद कोहली ने खोला राज, बताया रोहित-धोनी की साझेदारी के बावजूद क्यों हारा भारत

भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली सिडनी वनडे 34 रन से हार (ICC)

googleNewsNext

भारत को शनिवार को खेले गए सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन पर निराशा जताई और ये भी बताया कि धोनी और रोहित के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 137 की साझेदारी के बावजूद टीम इंडिया क्यों हारी।

कोहली ने बताई पहले वनडे में टीम इंडिया की हार की वजह

कोहली ने पहले वनडे में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम जिस तरह से खेले उससे हम खुश नहीं हैं। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की, ये विकेट 300 प्लस स्कोर का था। हमें लगा कि इस विकेट पर 280 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है लेकिन इतनी जल्दी तीन विकेट गंवाना कभी अच्छा नहीं होता।'   

कोहली ने रोहित और धोनी की तारीफ के बावजूद भारत की हार की वजह बताते हुए कहा, 'रोहित शानदार थे और धोनी ने उनका अच्छा साथ दिया लेकिन हम मैच की गति के साथ और बेहतर कर सकता था। वे दोनों हमें काफी करीब ले गए और उम्मीद जगाई कि हमारे लिए मौका है।'

उन्होंने कहा, 'एमएस गलत समय पर आउट हो गए जब वह स्कोरिंग रेट बढ़ाते हुए दिख रहे थे। अगर हमने एक और साझेदारी की होती, हम लक्ष्य के करीब  पहुंच जाते। हमने शुरुआती विकेट गंवाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम इतने पेशेवर थे कि हम वापसी न करने दे।'

हालांकि कप्तान ने कहा कि टीम इस हार से निराश नहीं है और अपनी कमियों में सुधार की तरफ देख रही है क्योंकि उसकी नजरें वर्ल्ड कप की तैयारियों पर हैं। 

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब (73), उस्मान ख्वाजा (59) और शॉन मार्श (54) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 288 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 254 रन ही बना सकी। 

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 133 और धोनी ने 51 रन की पारी खेली, लेकिन कप्तान कोहली 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जाए रिचर्डसन ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके

Open in app