Ind vs Aus: फिर दिखेगा विराट कोहली का दम, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बना सकते हैं ये तीन कमाल के वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास तीन कमाल के विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा, जानिए कौन से

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 21, 2018 10:48 AM2018-11-21T10:48:37+5:302018-11-21T10:48:37+5:30

India vs Australia: Virat Kohli might make these 3 records on Australia tour | Ind vs Aus: फिर दिखेगा विराट कोहली का दम, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बना सकते हैं ये तीन कमाल के वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली की नजरें तीन नए रिकॉर्ड पर

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में 500 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाजदुनिया में सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाजटी20 इंटरनेशनल में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हर मैच में उतरने के साथ ही कोई न कोई  नया रिकॉर्ड बना देते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी कोहली के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर 2016 में भी तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान कोहली ने सर्वाधिक 199 रन बनाते हुए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 423 रन बना चुके हैं। आइए एक नजर डालें उन तीन बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पर जो कोहली इस टी20 सीरीज के दौरान अपने नाम कर सकते हैं।  

1.दुनिया में सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाज:

विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दुनिया में सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। कोहली इस उपलब्धि से महज 335 रन दूर हैं। कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 12वें और सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। कोहली ने हाल ही में वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली के नाम साथ ही दुनिया में सबसे तेज 15000, 16000, 17000 और 180000 इंटरनेशनल रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। 

2.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज: 

विराट कोहली का बल्ला टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चला है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 500 रन बनाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 423 रन बनाए हैं और ये रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 77 रन दूर हैं।  

3.टी20 इंटरनेशनल में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज:

विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में अभी 62 मैचों में 2102 रन हैं और वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दौरान दुनिया में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। अभी ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है जिन्होंने 2271 रन बनाए हैं। गप्टिल को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 170 रन की और जरूरत है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने तीन टी20 मैचों में 199 रन बना दिए थे, ऐसे में ये रिकॉर्ड कोहली से ज्यादा दूर नहीं है।

Open in app