कोहली ऐंड कंपनी पर भड़के गावस्कर, कहा, 'संत नहीं है टीम इंडिया, उन्होंने शुरू की ऑस्ट्रेलिया में जुबानी जंग'

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम का मैदान व्यवहार ठीक नहीं है और ऑस्ट्रेलिया में स्लेजिंग की जंग उसने ही पहले शुरू की थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 18, 2018 03:25 PM2018-12-18T15:25:03+5:302018-12-18T15:25:03+5:30

India vs Australia: Team India started sledging war in Australia, says Sunil Gavaskar | कोहली ऐंड कंपनी पर भड़के गावस्कर, कहा, 'संत नहीं है टीम इंडिया, उन्होंने शुरू की ऑस्ट्रेलिया में जुबानी जंग'

पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से उलझ गए थे विराट कोहली (Photo: AFP)

googleNewsNext

विराट कोहली की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पर्थ टेस्ट में 146 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की जुबानी जंग की कड़ी आलोचना की है। 

गावस्कर ने खासतौर पर मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ जुबानी जंग में उलझने को लेकर नाराजगी जताई। मैच के चौथे दिन कोहली और पेन एकदूसरे से आमने-सामने टकराते हुए उलझते नजर आए थे और अंपायर को बीचबचाव करना पड़ा था। 

भारत की दूसरी पारी के दौरान भी इस जंग की आंच दिखी और टिम पेन ने मुरली विजय से कहा, मुरली, 'मुझे पता है कि वह आपके कप्तान हैं, लेकिन आप उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर गंभीरता से पंसद नहीं करते हैं।'   

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी कोहली के मैदानी व्यवहार की आलोचना की और कहा कि भारतीय कप्तान को ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है।

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा कि भारतीय खिलाड़ी कोई संत नहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने ही स्लेजिंग शुरू की है। गावस्कर ने कहा, 'टिम पेन भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं हैं...तो वह कैसे जानते हैं कि विजय कोहली को पसंद नहीं करते हैं?' 

गावस्कर ने कहा, 'ये ऐसी चीजें हैं जिनसे खेल की भावना तय होती है, हम भी संत नहीं रहे हैं। 2014 के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम फिल ह्यूज की मौत से दुखी थी और तब हमने इसकी (स्लेजिंग) शुरुआत की। वे पहले टेस्ट में सदमे में थे और हमने ये शुरू किया।'

गावस्कर ने कहा, 'ऐसी परिस्थिति (खिलाड़ियों के बीच लगातार स्लेजिंग) में हमेशा हम ही हारेंगे। ऑस्ट्रेलिया को इस तरह खेलने की आदत है, हमें नही हैं। हमारे डीएनए में इस तरह से क्रिकेट खेलना नहीं है। आपको इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि क्या टीम में हर खिलाड़ी इसे कर सकता है। यहां तक कि यहां भी, हमने इसकी शुरुआत की।' 

विराट कोहली ने इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे को स्लेजिंग से मुक्त रखने की बात कही थी, लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों से ही ये साफ हो गया कि इस सीरीज को खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग के लिए भी याद रखा जाएगा। 

पर्थ टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की शाब्दिक जंग चर्चा का विषय रही। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता था जबकि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत हासिल करते हुए चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।  

Open in app