IND vs AUS: शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की हार को बताया 'शर्मनाक', कहा, 'तुरंत नहीं की वापसी तो 3-0 से हारेंगे सीरीज'

Shoaib Akhtar: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर टीम इंडिया ने तुरंत वापसी नहीं की तो गंवा सकती है सीरीज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2020 02:04 PM2020-01-15T14:04:06+5:302020-01-15T14:05:18+5:30

India vs Australia: Shoaib Akhtar labels Team India defeat as embarrassing, Gives special opinion to Virat Kohli | IND vs AUS: शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की हार को बताया 'शर्मनाक', कहा, 'तुरंत नहीं की वापसी तो 3-0 से हारेंगे सीरीज'

IND vs AUS: शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की हार को बताया 'शर्मनाक', कहा, 'तुरंत नहीं की वापसी तो 3-0 से हारेंगे सीरीज'

googleNewsNext
Highlightsशोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार को बताया शर्मनाकअख्तर ने कहा कि विराट कोहली को बैटिंग क्रम में ऊपर आना चाहिए

टीम इंडिया को मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मुंबई में खेले गए पहलवे वनडे में 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। भारत की इस करारी हार पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसे शर्मनाक हार करार दिया। अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम को वापसी करने के लिए जोरदार मेहनत करनी होगी। 

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 255 रन पर सिमट गई और फिर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 12.2 ओवर बाकी रहते ही बिना विकेट खोए ही हासिल कर लिया।

अख्तर ने कहा, 'भारतीय गेंदबाजों ने डाल दिए हथियार'

अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा, 'ये एक बड़ा दिन था, ये फैसला होना था कि कौन सी टीम बड़ी है, हैरानी की बात है कि भारतीय टीम बुरी तरह हार गई। उनके गेंदबाजों ने रिकॉर्ड रन खर्च किए, और हथियार डाल दिए, वे एक भी विकेट नहीं ले पाए।'

इस मैच में विराट कोहली तीसरे के बजाय चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे, लेकिन 16 रन ही बना सके। कोहली के इस फैसले की भी अख्तर ने आलोचना की।

टॉस महत्वपूर्ण था, 'भारत ने टॉस हारा और फिर मैच गंवा दिया। शिखर धवन अच्छा खेले। कोहली बैटिंग के लिए 28वें ओवर में आए, ये समझना मुश्किल है। बुमराह, शमी कुछ कर नहीं पाए, भारतीय स्पिनरों के खिलाफ बहुत रन बने।'

अख्तर ने कहा, 'भारत को वापसी की जरूरत है। कोहली 28वें ओवर में नहीं आ सकते हैं। भारतीय टीम को बुरी तरह पटखनी मिली, ऑस्ट्रेलिया ने धो डाला।'

भारत पर 3-0 से सीरीज हार का खतरा: अख्तर

अख्तर ने कहा कि अगर भारतीय टीम को सीरीज गंवाने से बचना है तो उसे तुरंत ही वापसी करनी होगी।

अख्तर ने कहा, 'ये मैच बड़ा रिएलिटी चेक था। ऑस्ट्रेलिया भारत को निगल गया, उन्होंने भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी। अगर ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतता है, तो फिर से वही होगा। अगर भारत 3-0 से सीरीज जीतता है तो ये शर्मिंदगी भरा होगा। भारत का आत्मविश्वास बेस्ट के आसपास भी नहीं था। मुझे ये अजीब लगा।'

अख्तर ने कहा, 'अगर भारत और निर्ममता के साथ नहीं खेलता तो वे हारते रहेंगे। मुझे लगता है कि वह अब भी मजबूत वापसी कर सकते हैं, उन्हें करना होगा। भारत अब भी सीरीज 2-1 से जीत सकता है, लेकिन ये मुश्किल काम होगा। भारत को बहुत ही समर्पण के साथ वापसी करनी है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो फिर से हारेंगे। मैं अगले वनडे में भारतीय टीम से और आक्रामकता देखना चाहता हूं।'

Open in app