Ind vs AUS: नाथन लायन को उम्मीद, बताया कौन सा बल्लेबाज दिला सकता है ऑस्ट्रेलिया को जीत

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने कहा है कि उनकी टीम पांचवें दिन भारत के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट जीत सकती है

By भाषा | Published: December 9, 2018 06:21 PM2018-12-09T18:21:24+5:302018-12-09T18:21:24+5:30

India vs Australia: Shaun Marsh can win this game for Australia, says Nathan Lyon | Ind vs AUS: नाथन लायन को उम्मीद, बताया कौन सा बल्लेबाज दिला सकता है ऑस्ट्रेलिया को जीत

नाथन लायन ने जताई ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद

googleNewsNext

ऐडिलेड, 09 दिसंबर: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन लायन ने कहा है कि उनकी टीम दो महीने पहले पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ रहे मुकाबले से प्रेरणा लेगी और सोमवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। 

लायन ने कहा कि पांचवें दिन भी ऐडिलेड ओवल का विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा होगा और मेजबान टीम 323 रन के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास कर सकती है। 

लायन ने कहा कि चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाजों शॉन मार्श और ट्रेविड हेड पांचवें दिन के हीरो बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि मार्श ने उनके खिलाफ काफी बल्लेबाजी की है और उन्हें ऑफ स्पिन गेंदबाजी खेलने का अनुभव है। लायन ने उम्मीद जताई कि शॉन मार्श पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाएंगे। 

लायन ने भारत की दूसरी पारी में 122 रन देकर छह विकेट हासिल किये। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पिच थोड़ी सी तेज हो गयी है और सीमर के लिये कम कारगर हो रही है। यह निश्चित रूप से स्पिन कर रही है और उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर मौजूद हैं। इसलिये हमारे बल्लेबाजों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि आर अश्विन अच्छी स्पिन कर रहे हैं।' 

अक्टूबर में खेले गये टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उस्मान ख्वाजा ने 141 रन की मैच बचाने वाली पारी खेली थी। कप्तान टिम पेन ने भी नाबाद 61 रन बनाकर अच्छा योगदान किया था और अपनी टीम के लिये मैच बचाया था। लायन को भरोसा है कि सोमवार को ऐसा दोबारा किया जा सकता है। 

लायन ने कहा, 'हमने दुबई के बारे में बात की। हम अब भी मानते हैं कि हम इसे जीत सकते हैं और यह सर्वश्रेष्ठ चीज होगी। हम अब भी मानते हैं कि हम मैच में बने हुए हैं। यह सिर्फ आने वाले कल की बात है जिसमें पहली गेंद, पहला ओवर, पहला घंटा जीतने की कोशिश करेंगे। बहुत सरल बात है।' 

उन्होंने कहा, 'हम चीजों को पेचीदा नहीं करना चाहते, हम इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं, कड़ी मेहनत करेंगे।'

Open in app