Ind vs Aus: रोहित-धवन के बीच लगी कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए होड़, ऑस्ट्रेलिया में नजरें नए इतिहास पर

Rohit Sharma, Shikhar Dhawan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और शिखर धवन की नजरें कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 21, 2018 11:30 AM2018-11-21T11:30:56+5:302018-11-21T11:30:56+5:30

India vs Australia: Rohit Sharma, Shikhar Dhawan eye to break Virat Kohli t20i record in Australia | Ind vs Aus: रोहित-धवन के बीच लगी कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए होड़, ऑस्ट्रेलिया में नजरें नए इतिहास पर

शिखर धवन और रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन ने 2018 में भारत के लिए 15 टी20 मैचों में 572 रन बनाए हैंरोहित शर्मा ने 16 टी20 इंटरनेशनल में 560 रन बनाए हैंकोहली ने 2016 में एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक 641 रन बनाए थे

टीम इंडिया के स्टार ओपनरों रोहित शर्मा और शिखर धवन 2018 में टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। ऐसे में इन दोनों से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद रहेगी। इस दौरे पर इन दोनों के पास टीम इंडिया के कप्तान और उनके साथी बल्लेबाज विराट कोहली का एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। 

शिखर धवन और रोहित शर्मा इस साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज रहे हैं। धवन ने इस साल 15 मैचों में 38.13 की औसत से 572 रन बनाए हैं, जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। तो वहीं रोहित शर्मा ने भारत के लिए इस साल 16 टी20 मैचों में 560 रन बनाए हैं। 

रोहित हाल ही में विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान शतक जड़ते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। 

धवन-रोहित के बीच लगेगी कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए होड़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच विराट कोहली का एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोचक होड़ लगेगी। दरअसल, कोहली ने 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 641 रन बनाए थे, जो एक कैलेंडर इयर में इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए धवन को 70 और रोहित शर्मा 82 रनों की जरूरत होगी। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी। सीरीज का दूसरा टी20 मैच 23 नवंबर को मेलबर्न में और तीसरा टी20 25 नवंबर को रविवार को सिडनी में खेला जाएगा।

Open in app