IND vs AUS: ऋषभ पंत के फैन हुए पॉन्टिंग, कहा, 'वह बन सकते हैं अगले गिलक्रिस्ट, तोड़ देंगे धोनी के सारे रिकॉर्ड'

Rishabh Pant: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि वह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 5, 2019 01:39 PM2019-01-05T13:39:18+5:302019-01-05T13:39:18+5:30

India vs Australia: Rishabh Pant is like another Adam Gilchrist, says Ricky Ponting' | IND vs AUS: ऋषभ पंत के फैन हुए पॉन्टिंग, कहा, 'वह बन सकते हैं अगले गिलक्रिस्ट, तोड़ देंगे धोनी के सारे रिकॉर्ड'

पॉन्टिंग ने कहा कि ऋषभ पंत बन सकते हैं अगले एडम गिलक्रिस्ट (AFP)

googleNewsNext

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि वह अगले एडम गिलक्रिस्ट बन सकते हैं। पॉन्टिंग का ये बयान सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत द्वारा खेली गई 159 रन नाबाद पारी के बाद आया है। 

पंत की ये पारी विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय विकेटकीपर की सबसे बड़ी पारी है और ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक है। पंत ने धोनी का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2006 में पाकिस्तान में 148 रन की पारी खेली थी।

पॉन्टिंग ने पंत को लेकर cricket.Com.Au से कहा, 'वह बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी और गेंद को अविश्वसनीय तरीके से हिट करते हैं। साथ ही उनके पास खेल की बहुत अच्छी समझ है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं दिल्ली (कैपिटल्स) टीम में उनका कोच रहा।' पॉन्टिंग आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए पंत को कोचिंग दे चुके हैं।

पॉन्टिंग ने कहा, 'उन्हें अपनी कीपिंग पर थोड़ा काम करने की जरूरत है और साथ ही वह बेहतरीन बल्लेबाज बन जाएंगे।'

महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 96 टेस्ट में 47.6 के औसत से 5570 रन बनाए। उन्होंने अपने देश के लिए 287 वनडे में 35.8 के औसत से 9619 रन भी बनाए। गिलक्रिस्ट ने टेस्ट में 17 और वनडे में 16 शतक समेत कुल 33 इंटरनेशनल शतक जड़े। 

रिकी पॉन्टिंग ने कहा, 'हम कॉमेंट्री बॉक्स में उनके बारे में बात करते हैं और वह अगले एडम गिलकिस्ट बन सकते हैं।' पॉन्टिंग ने साथ ही कहा कि पंत धोनी के शतकों का रिकॉर्ड बड़ी आसानी से तोड़ देंगे। उन्होंने कहा, हम हमेशा एमएस धोनी और उनके भारतीय क्रिकेट पर प्रभाव के बारे में बात करते हैं। उन्होंने भारत के लिए काफी टेस्ट खेले लेकिन सिर्फ 6 शतक जड़े। ये बच्चा (ऋषभ पंत) उनसे काफी ज्यादा शतक बनाएगा।'

पॉन्टिंग ने कहा, 'उन्होंने (पंत) पहले हो दी शतक बना लिया है और साथ में कुछ 90 के स्कोर भी बनाए हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए सभी फॉर्मेट्स में कई टेस्ट खेल सकते हैं। पंत सिर्फ 21 साल के हैं और अपना नौवां टेस्ट खेल रहे हैं।'

वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने भी पंत की जमकर तारीफ की और foxsports से कहा, उन्होंने सिडनी में शानदार पारी खेली।' गिली ने कहा, 'हमने शायद सोचा था कि वह पहली गेंद से आक्रामक शॉट खेलेंगे लेकिन उन्होंने दिखाया कि वह पारी को संवार सकते हैं और अंत में खुलकर शॉट लगा सकते हैं, जिसमें उनको महारत है।'

इस महान विकेटकीपर ने कहा, 'ये मनोरंजक था। वह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें खेलते देखने के लिए मैं खुशी से पैसे खर्च करूंगा।'

Open in app