IND vs AUS: पॉन्टिंग ने की पुजारा की आलोचना, कहा, 'उनकी धीमी पारी से भारत गंवा सकता है मेलबर्न टेस्ट'

Ricky Ponting: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा की धीमी बैटिंग से भारत मेलबर्न टेस्ट गंवा सकता है

By भाषा | Published: December 27, 2018 10:03 PM2018-12-27T22:03:53+5:302018-12-27T22:03:53+5:30

India vs Australia: Pujara Inning Could Cost India Match, says Ricky Ponting | IND vs AUS: पॉन्टिंग ने की पुजारा की आलोचना, कहा, 'उनकी धीमी पारी से भारत गंवा सकता है मेलबर्न टेस्ट'

चेतेश्वर पुजारा ने मेलबर्न टेस्ट में खेली 319 गेंदों में 106 रन की पारी खेली (AFP)

googleNewsNext

मेलबर्न, 27 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की 319 गेंद में 106 रन की धीमी पारी के कारण भारत को मेलबर्न टेस्ट में पराजय का सामना करना पड़ सकता है।

भारत ने पहले दो दिन ढाई रन प्रति ओवर की गति से रन बनाये जो तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी का सबसे धीमा स्कोर है। पुजारा ने 319 गेंद में 106 रन की पारी खेली। भारत के किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 50 से अधिक नहीं था। कप्तान विराट कोहली ने 204 गेंद में 82 रन बनाये।

पॉन्टिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, 'भारत अगर यह मैच जीतता है तो यह अच्छी पारी है लेकिन हो सकता है कि इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया को दो बार आउट करने का समय नहीं मिले। इससे उन्हें मैच गंवाना पड़ सकता है।' 

उन्होंने कहा, 'पुजारा के रहते रन गति बढ़ाना मुश्किल था। उन्होंने एक और शतक बनाया जो सीरीज में उसका दूसरा शतक है। वह अच्छा खेल रहे हैं और आउट नहीं होते। लेकिन वह ऐसे बुलबुले के भीतर है जिसमें से रनगति को लेकर वह प्रभावित नहीं होता। उनके पास स्ट्रोक्स खेलने में माहिर बल्लेबाज हैं लेकिन अगर वे नहीं आ पाते हैं तो रनगति बड़ा मसला है। ऐसे में टेस्ट जीतना मुश्किल हो जायेगा।' 

उन्होंने कहा कि भारत की रणनीति उन्हें समझ में नहीं आई। उन्होंने कहा, 'पुजारा के आउट होने के बाद लगा कि वे दिशा से भटक गए हैं और उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करना है। ऐसा लगा कि वे एक ही पारी खेलना चाहते हैं लेकिन उसके लिये काफी रन नहीं बना सके।' 

उन्होंने कोहली को शॉर्ट गेंद डालने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की । 

Open in app