IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले रिकी पॉन्टिंग की भविष्यवाणी, बताया किस टीम को मिलेगा पिच से फायदा

Ricky Ponting: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद बताया है कि पर्थ टेस्ट में किसका पलड़ा रहेगा भारी

By भाषा | Published: December 11, 2018 01:08 PM2018-12-11T13:08:03+5:302018-12-11T13:08:03+5:30

India vs Australia: Perth pitch will suit Australia more than India, says Ricky Ponting | IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले रिकी पॉन्टिंग की भविष्यवाणी, बताया किस टीम को मिलेगा पिच से फायदा

रिकी पॉन्टिंग ने कहा है पर्थ में ऑस्ट्रेलिया फायदे में रहेगा

googleNewsNext

पर्थ, 11 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया भले ही पहले टेस्ट मैच में हार गया लेकिन पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को लगता है कि पर्थ में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारत पर भारी रहेगा। 

भारत ने ऐडिलेड में पहले टेस्ट मैच में 31 रन से जीत दर्ज करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी। यह पहला अवसर है जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच जीता। 

पॉन्टिंग का मानना है कि पर्थ की नयी पिच ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुकूल है। उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से कहा, 'मुझे लगता है कि पर्थ की पिच भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में हमारे खिलाड़ियों को अधिक रास आएगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द से जल्द वापसी करनी होगी।' 

पॉन्टिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी कमजोरियों से जल्द से जल्द निजात पानी होगी और पहले टेस्ट मैच की गलतियों से सबक लेना होगा। इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'उन्होंने इस सप्ताह खराब प्रदर्शन किया और हार गये। इसका मतलब यह नहीं है कि भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वे पूरी तरह से सक्षम हैं।' 

पॉन्टिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को इस पर कड़ी प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए और दूसरे टेस्ट मैच में भी इसी एकादश के साथ उतरना चाहिए। एरॉन फिंच सलामी बल्लेबाज के रूप में नाकाम रहे हैं लेकिन चयनकर्ताओं, कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान टिम पेन ने उनका पक्ष लिया है। 

Open in app