IND vs AUS: भारत की जीत पर बोले शोएब अख्तर, 'रोहित ने मार-मार के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भर्ता निकाल दिया'

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत की जीत के बाद कहा कि रोहित ने मार-मार के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भर्ता निकाल दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 21, 2020 10:25 AM2020-01-21T10:25:03+5:302020-01-21T10:25:03+5:30

India vs Australia: Maar Maar Ke Bharta Nikaal Diya, explains Shoaib Akhtar how Rohit Sharma dominated Australian bowlers | IND vs AUS: भारत की जीत पर बोले शोएब अख्तर, 'रोहित ने मार-मार के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भर्ता निकाल दिया'

शोएब अख्तर ने की तीसरे वनडे में रोहित की बैटिंग की जमकर तारीफ

googleNewsNext
Highlightsशोएब अख्तर ने की तीसरे वनडे में रोहित शर्मा की बैटिंग की तारीफतीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, भारत ने हासिल की जीत

रोहित शर्मा के दमदार शतक और कप्तान विराट कोहली की 89 रन की शानदार पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे वनडेमें 15 गेंदें बाकी रहते ही 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। 

इस मैच में 119 रन की जोरदार पारी से मैन ऑफ मैच बने रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रन के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया था। टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खासतौर पर रोहित शर्मा की बैटिंग की जमकर तारीफ की। 

रोहित ने मार-मार के ऑस्ट्रेलिया का भर्ता बना दिया: अख्तर

अख्तर ने भारत की इस शानदार जीत के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'चिन्नास्वामी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसे खेली, जैसे वे बच्चे हैं। उन्होंने उनको रौंदते हुए हरा दिया। जब रोहित शर्मा अपने रंग में हों, तो वे परवाह नहीं करते कि गेंद अच्छी है या बुरी। जब वह शॉट खेलते हैं तो उनके पास काफी समय रहता है।'

अख्तर ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, 'उनके (रोहित) लिए सबकुछ आसान बन जाता है, ये उनके लिए काफी नैसर्गिक होता है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, जो बैटिंग के लिए मददगार है, वहां रोहित शर्मा बेहद खतरनाक बन जाते हैं। उसने मार-मार के भर्ता निकार दिया बॉलर्स का। उन्होंने जम्पा और मिशेल स्टार्क के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने वैसा कट शॉट लगाया जैसा सचिन ने मेरे खिलाफ लगाया था। ऑस्ट्रेलिया का पूरी तरह से दम घुट गया।'

भारत को इस सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी, लेकिन इसके बाद उसने जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैच जीतते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

भारतीय टीम अब 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Open in app