IND vs AUS: 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' से पृथ्वी शॉ का ड्रॉप होना तय, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने वाले पृथ्वी शॉ और ऋद्धिमान साहा मैनेजमेंट का विश्वास जीतने में नाकाम रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 21, 2020 03:27 PM2020-12-21T15:27:52+5:302020-12-21T15:36:02+5:30

India vs Australia: KL Rahul, Rishabh Pant get ready for Boxing Day Test | IND vs AUS: 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' से पृथ्वी शॉ का ड्रॉप होना तय, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

पृथ्वी शॉ भारत के लिए 5 टेस्ट में 339 रन बना चुके हैं।

googleNewsNext
Highlights26 दिसंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत।दूसरे टेस्ट से पृथ्वी शॉ का ड्रॉप होना तय।केएल राहुल-ऋषभ पंत को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में स्थान।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर तलवार लटकती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस युवा खिलाड़ी का बॉक्सिंग डे टेस्ट से ड्रॉप होना तय है, जबकि दो अन्य खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

पहले टेस्ट में महज 6 गेंदें खेल सके पृथ्वी शॉ

दरअसल पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य, जबकि अगली इनिंग में महज 4 रन बनाकर आउट हुए थे। शॉ इस मुकाबले में महज 6 गेंदों का ही सामना कर सके और दोनों बार बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद से वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। ऐसे में पृथ्वी शॉ का 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट से ड्रॉप होना तय है। 

शॉ के स्थान पर केएल राहुल को मौका

शॉ की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल टीम इंडिया के लिए अब तक 36 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2006 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में राहुल का सर्वोच्च स्कोर 199 है।

ऋद्धिमान साहा के स्थान पर पंत होंगे विकेटकीपर

वहीं ऋद्धिमान साहा बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज पहले मुकाबले में अपनी खास छाप नहीं छोड़ सके थे, ऐसे में उनके स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दिया जाना निश्चित नजर आ रहा है। पंत अब तक भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 

हार के बाद कप्तान कोहली ने जताई थी घोर निराशा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। पहले मुकाबले में हार के बाद जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा था, "मुझे क्या महसूस हो रहा है इसे मैं बयां तक नहीं कर सकता। हम जब उतरे थे तो हमारे पास 60 से ज्यादा रनों की बढ़त थी और उसके बाद पूरी टीम ढह गई। हमने दो दिनों तक अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन सिर्फ एक घंटे में हम ये मैच हारे। ये हार बेहद दर्दनाक है।"

Open in app