IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह इस कमाल के रिकॉर्ड से महज 2 विकेट दूर, दूसरे टी20 में होगा मौका

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास दूसरे टी20 के दौरान रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 26, 2019 12:46 PM2019-02-26T12:46:59+5:302019-02-26T12:46:59+5:30

India vs Australia: Jasprit Bumrah needs two wickets to become India leading wicket-taker in T20Is | IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह इस कमाल के रिकॉर्ड से महज 2 विकेट दूर, दूसरे टी20 में होगा मौका

बुमराह बने टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज (AFP)

googleNewsNext
Highlightsजसप्रीत बुमराह बने टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाजबुमराह ने पहले टी20 में 3 विकेट झटके, इस फॉर्मेट में 51 की अपने विकेटों की संख्याबुमराह के पास दूसरे टी20 में रविचंद्रन अश्विन (52) का रिकॉर्ड तोड़ने का होगा मौका

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया था। 

बुमराह ने 127 रन के लक्ष्य का बचाव कर रही भारतीय टीम के लिए मैच के 19वें ओवर में सिर्फ दो रन खर्च करते हुए दो ऑस्ट्रेलियाई विकेट झटके लिए थे। 

लेकिन आखिरी ओवर में उमेश यादव 14 रन का बचाव नहीं कर पाए थे और भारत को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 126/7 का स्कोर बनाया था और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर ये मैच 3 विकेट से जीत लिया था।

बुमराह ने पहले टी20 में पूरे किए 50 विकेट

बुमराह ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे और इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने वाले रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए थे।

बुमराह के पास अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

पहले मैच में तीन विकेट झटकते हुए बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में अपने विकेटों की संख्या 51 तक पहुंचा दी थी। अब उनके पास इस फॉर्मेट में सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ दो विकेट की और जरूरत है। अभी 52 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर पर मौजूद हैं। 

भारतीय टीम बुधवार को दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी। इस मैच में बुमराह के पास अश्विन को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कामयाब गेंदबाज बनने का मौका होगा। 

हालांकि बुमराह अभी टी20 इंटरनेशनल में दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शाहिद अफरीदी (98 विकेट) से काफी पीछे हैं। 

पहले टी20 में भारत की हार के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की थी। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'जब गेंद रिवर्स हो रही हो तो बुमराह कमाल कर सकते हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में हमारी वापसी कराई।'

Open in app