IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के पास टी20 में नया कमाल करने का मौका, तोड़ सकते हैं अश्विन का ये रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाने और अश्विन का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2019 12:18 PM2019-02-24T12:18:13+5:302019-02-24T12:18:57+5:30

India vs Australia: Jasprit Bumrah eyes to break Ravichandran Ashwin record during t20 series | IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के पास टी20 में नया कमाल करने का मौका, तोड़ सकते हैं अश्विन का ये रिकॉर्ड

बुमराह ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लिए हैं

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा रविवार को विशाखापत्तन में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की इस सीरीज से भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के दौरे से आराम दिया गया था। 

बुमराह के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

बुमराह के पास होगा नया टी20 रिकॉर्ड बनाने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज के दौरान बुमराह की नजरें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे करने पर होगी और वह रविचंद्रन अश्विन के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। 

बुमराह तोड़ सकते हैं अश्विन का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 48 टी20 मैचों में 48 विकेट लिए हैं। बुमराह के पास इस टी20 सीरीज में अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे कामयाब गेंदबाज बन जाने का मौका भी होगा। अश्विन ने भारत के लिए अब तक 46 टी20 मैचों में सर्वाधिक 52 विकेट झटके है। 

युजवेंद्र चहल के पास भी 50 विकेट पूरे करने का मौका

बुमराह के अलावा एक और भारतीय गेंदबाज के पास इस टी20 सीरीज के दौरान इस फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरा करने का मौका होगा। युजवेंद्र चहल ने अब तक 29 टी20 मैचों में 45 विकेट लिए हैं और उन्हें अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 5 और विकेट की जरूरत है। 

Open in app