IND Vs AUS: इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया मीडिया पर बरसे, नो बॉल के सवाल पर दिया ये जवाब

इशांत शर्मा ने दरअसल पहले टेस्ट में कुछ नो बॉल फेंकी थी जिस पर मैदानी अंपायरों का ध्यान नहीं गया।

By भाषा | Published: December 16, 2018 08:08 AM2018-12-16T08:08:39+5:302018-12-16T08:08:39+5:30

india vs australia ishant sharma takes dig on australian media on no balls | IND Vs AUS: इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया मीडिया पर बरसे, नो बॉल के सवाल पर दिया ये जवाब

इशांत शर्मा (फाइल फोटो

googleNewsNext

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की चर्चा पर आस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया है। इशांत ने पहले टेस्ट में कुछ नो बॉल फेंकी थी जिस पर मैदानी अंपायरों का ध्यान नहीं गया। 

इशांत ने पर्थ में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'शायद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को इस सवाल का जवाब देना चाहिए, मुझे नहीं। मैं इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं। इस तरह की चीजें होती हैं। आप मुनष्य ही हो, आपसे गलती हो सकती है। मैं इसके बारे में जरा भी चिंतित नहीं था।' 

उन्होंने कहा कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का जवाबी हमला अहम रहा जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी में 326 रन के जवाब में तीन विकेट पर 172 रन बना लिये। 

इशांत ने कहा, 'जब भी विराट बल्लेबाजी कर रहा होता है तो हमें भरोसा रहता है। हमने दिन का समापन अच्छी तरह किया। उम्मीद है कि ये दोनों इसी तरह बल्लेबाजी करते रहेंगे। मैच में इस समय संतुलन बना हुआ है। उम्मीद है कि कल हम पहले सत्र में दबदबा बनाये रखेंगे।' 

कोहली के नाबाद 82 रन और अजिंक्य रहाणे के नाबाद 51 रन से भारत ने मुरली विजय (शून्य) और लोकेश राहुल (02) के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद वापसी की।

उन्होंने कहा, 'रहाणे ने तेजी से 20-30 रन बनाये और उस समय इनकी सचमुच काफी जरूरत थी। अगर वे डिफेंसिव होकर खेलते तो शायद ऑस्ट्रेलिया अपनी योजना पर बरकरार रहती लेकिन उनका जवाबी हमला करना अहम था जिससे उसने उन्हें रणनीति बदलने को बाध्य कर दिया।' 

इससे पहले कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिये 74 रन जोड़े। इशांत ने कहा, 'जब पुजारा डिफेंसिव होकर खेलता है तो गेंद स्क्वायर से बाहर नहीं जाती। मैं उसके खिलाफ खेल चुका हूं और मैं जानता हूं कि उसे गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है। वह गेंदबाजों को थका देता है। मैं जानता हूं कि अगर वह क्रीज पर रहता तो वह बेहतरीन कर सकता है। वह जिस तरह से आउट हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा। हमें ऐसे खिलाड़ियों के विकेट इतनी आसानी से नहीं मिलते।' 

Open in app