IND vs AUS: ICC ने पर्थ पिच को दी 'औसत' रेटिंग, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की थी 146 रन से जीत

perth pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट को आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने औसत रेटिंग दी है, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की थी 146 रन से जीत

By भाषा | Published: December 22, 2018 11:51 AM2018-12-22T11:51:29+5:302018-12-22T11:51:29+5:30

India vs Australia: ICC match referee rated perth pitch average | IND vs AUS: ICC ने पर्थ पिच को दी 'औसत' रेटिंग, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की थी 146 रन से जीत

आईसीसी ने पर्थ पिच को औसत रेटिंग दी है (AFP)

googleNewsNext

मेलबर्न, 22 दिसंबर: आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाले पर्थ स्टेडियम की पिच को 'औसत' रेटिंग दी है।

इस मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 146 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, 'यह पता चला है कि मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की नयी स्टेडियम की पिच को 'औसत' रेटिंग दी है, जो कि टेस्ट मैदान के लिए सबसे कम अंक के साथ के उत्तीर्ण करना है।' 

इसमें कहा गया, 'पर्थ पर दिया फैसला संभवत: असमान उछाल के कारण आया है जिसमें दो बार बल्लेबाजों को चोट लगी।' 

आईसीसी ने इस साल की शुरुआत में मैदान और पिच की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए बहुत अच्छा, अच्छा, औसत, औसत से कम और खराब रेटिंग देना शुरू किया है।

वेबसाइट में दावा किया गया कि पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऐडिलेड ओवल की पिच को 'बहुत अच्छी' रेटिंग मिली है। मदुगले ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले गये ड्रॉ मैच के बाद पिच को 'खराब' रेटिंग दी थी। इस मैदान पर पिछले चार बाक्सिंग डे टेस्ट में से दो ड्रॉ पर समाप्त हुये है।

मदुगले पहले दो टेस्ट में रेफरी थे जबकि मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले आगामी दो मैचों में जिम्बाब्वे के एंडी पॉयक्रॉफ्ट इस भूमिका में होंगे।

Open in app