ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर विराट कोहली! पत्रकार ने ये वीडियो शेयर कर उड़ाया मजाक

विराट कोहली के मैदान पर आक्रामक रवैये को लेकर इन दिनों लगातार बहस हो रही है।

By विनीत कुमार | Published: December 22, 2018 03:16 PM2018-12-22T15:16:42+5:302018-12-22T15:16:42+5:30

india vs australia australian journalist uses video to mock virat kohli on social media | ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर विराट कोहली! पत्रकार ने ये वीडियो शेयर कर उड़ाया मजाक

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

विराट कोहली के मैदान पर आक्रामक रवैये को लेकर जारी बहस के बीच एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने टीम इंडिया के कप्तान का मजाक उड़ाया है। पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में कोहली की आक्रामकता को लेकर इन दिनों लगातार चर्चा हो रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जहां कोहली के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से भिड़ने को लेकर भारतीय कप्तान की आलोचना की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि कोहली ने मैदान पर कुछ भी गलत नहीं किया।

इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कोहली का मजाक उड़ाया है। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'देखिये वीडियो हर किसी को बता रहे हैं कि अगर मैदान पर चीजें आपके हिसाब से नहीं हो क्या करना चाहिए।' 


गौरतलब है कि पर्थ में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन एक-दूसरे पर टिप्पणी के कारण सुर्खियों में आये थे। पांचवें विकेट के लिए पेन और उस्मान ख्वाजा के बीच साझेदारी के बाद कोहली लगातार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपने कमेंट्स के जरिये परेशान करने की कोशिश कर रहे थे।

इन सबके बीच एक समय फील्ड अंपायर क्रिस गैफनी को भी मैच के बीच दोनों कप्तानों से बात करते देखा गया। स्टंप पर लगे माइक्रोफोन से अंपायर की आवाज सुनी गई जिसमें वे कह रहे हैं, 'जाओ खेलो...तुम दोनों कप्तान हो।'

हालांकि, एलेन बॉर्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट में छींटाकशी नयी बात नहीं है और यह इस खेल में शुरुआत से चला आ रही है।

Open in app