IND vs AUS: सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने खोला राज, बताया किन 'तीन' मामलों में भारत से बेहतर था ऑस्ट्रेलिया

Virat Kohli on Australia: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में मिली हार के बाद कहा है कि उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी घबराया नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 14, 2019 12:34 PM2019-03-14T12:34:21+5:302019-03-14T12:34:21+5:30

India vs Australia: Australia played with more passion, hunger and heart, says Virat Kohli | IND vs AUS: सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने खोला राज, बताया किन 'तीन' मामलों में भारत से बेहतर था ऑस्ट्रेलिया

विराट कोहली ने सीरीज गंवाने के बाद की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ

googleNewsNext
Highlightsभारत को दिल्ली में खेले गए पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 35 रन की करारी शिकस्त मिलीये 2009 के बाद से और कोहली की कप्तानी में घर भारत की पहली वनडे सीरीज हार हैकोहली ने हार के बाद कहा, 'हमसे ज्यादा जुनून, भूख और दिल से खेला ऑस्ट्रेलिया'

विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया को लगातार तीन वनडे मैच और घर में सीरीज गंवानी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे में उस्मान ख्वाजा के शतक की मदद से भारत को 35 रन से हरा दिया। भारतीय टीम को वनडे सीरीज 3-2 से गंवानी पड़ी, जो 2009 के बाद से घर में उसकी पहली वनडे सीरीज हार है। 

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ करते हुए कोहली ने बताया कि भारत और मेहमान टीम में क्या अंतर था। विराट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा जुनून, भूख और दिल से खेली।

जहां कई आलोचक टीम इंडिया की इस हार को वर्ल्ड कप से पहले खराब संकेत के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने कहा कि 'उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी घबराया हुआ नहीं है।'

वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन पर क्या बोले कोहली

इस वनडे सीरीज हार के बाद कोहली ने कहा, 'हमने कमोबेश टीम चुन ली है। हम वर्ल्ड कप में जाने वाली प्लइंग इलेवन के बारे में जानते हैं। परिस्थितियों के आधार पर सिर्फ एक बदलाव होगा। जब हार्दिक पंड्या आएंगे, तो वह बैटिंग को और गहराई देते हैं और गेंदबाजी के विकल्प खोलते हैं। हम जानते हैं कि हम कहां जा रहे हैं। हम अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में स्पष्ट हैं।' 

वर्ल्ड कप की संभावनाओं के बारे में कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप के लिए कोई टीम पसंदीदा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड मजबूत दिख रहे हैं, हम मजूबत हैं और अब ऑस्ट्रेलिया भी संतुलित दिख रही है। पाकिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है। ये बहुत महत्वपूर्ण है कि आप वर्ल्ड कप में किस मानसिकता से जाते हैं।' 

कोहली ने की ऑस्ट्रेलिया की 'विराट' तारीफ

ऑस्ट्रेलिया से मिले 273 रन के लक्ष्य के बारे में कोहली ने कहा, 'हां, हमें लगा कि ये हासिल कर लेने वाला लक्ष्य है। आखिर में वे हमसे थोड़ा आगे निकल गए, और हमने 15-20 रन ज्यादा खर्च कर दिए। एक या दो ओवर काफी अंतर पैदा कर सकते हैं, लेकिन अगर आप पूरी सीरीज को देखें तो ऑस्ट्रेलिया ज्यादा जुनून, भूख और दिल से खेला और जीत के हकदार थे।'

भारतीय कप्तान ने कहा, 'वे हमारी तुलना में दबाव के क्षणों में ज्यादा बहादुरी से खेले। खासकर पिछले तीन मैचों में उन्होंने जिस तरह से दबाव का सामना किया, वे सच में जीत के हकदार थे।'

Open in app