Ind Vs Aus 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हराया, 2 मैच हारने के बाद सीरीज पर 3-2 से किया कब्जा

India Vs Australia 5th ODI Match Live Update (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: March 13, 2019 12:51 PM2019-03-13T12:51:53+5:302019-03-13T21:44:34+5:30

India vs Australia 5th odi match preview cricbuzz live score cricket match today, full commentary, full scored, live blog from Feroz Shah Kotla Ground | Ind Vs Aus 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हराया, 2 मैच हारने के बाद सीरीज पर 3-2 से किया कब्जा

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 5th वनडे लाइव अपडेट, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत क्रिकेट मैच लाइव स्कोर

googleNewsNext

उस्मान ख्वाजा (100) की शतकीय पारी के बाद एडम जम्पा (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें वनडे में 35 रनों से हरा दिया। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान खेले गए इस मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से कब्जा कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि भारतीय टीम ने हैदराबाद और नागपुर में खेले वनडे को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की और भारत को लगातार तीन वनडे में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टाम 50 ओवर में 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

लगातार दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम पांचवें वनडे में दो बदलाव के साथ उतरी थी। टीम में में युजवेंद्र चहल की जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया था, वहीं केएल राहुल की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम में दो बदलाव किए थे और शॉन मार्श की जगह मार्कस स्टोनिस, वहीं जेसन बेहरेनडॉर्फ की जगह नाथन लायन को शामिल किया गया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत :विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विजय शंकर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया :एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जाए रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लायन और एडम जम्पा।

LIVE

Get Latest Updates

09:15 PM

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 3-2 से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें और आखिरी वनडे में 35 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टाम 50 ओवर में 237 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

09:13 PM

आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव याउट

पारी की आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने कुलदीप यादव को बोल्ड कर खत्म की भारतीय पारी।

09:08 PM

शमी 3 रन बनाकर आउट

49वें ओवर की तीसरी गेंद पर जाए रिचर्डसन ने मोहम्मद शमी को आउट कर भारतीय टीम को दिया 9वां झटका। शमी 7 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 48.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 230 रन।

08:56 PM

केदार जाधव 44 रन बनाकर आउट

47वें ओवर की पहली गेंद पर जाए रिचर्डसन ने केदार जाधव को ग्लेन मैक्सवेल के हाथो कैच कराकर भारतीय टीम को दिया आठवां झटका। 

08:54 PM

भुवनेश्वर कुमार 46 रन बनाकर आउट

46वें औवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने भुवनेश्वर कुमार को एरॉन फिंच के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया सातवां झटका। भुवनेश्वर कुमार 54 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 223 रन। 


08:15 PM

36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 161/6

36 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन। क्रीज पर केदार जाधव (21) और भुवनेश्वर कुमार (13) मौजूद।

07:47 PM

खाता भी नहीं खोल पाए रवींद्र जडेजा

29वें ओवर की 5वीं गेंद पर एडम जम्पा ने रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा को भी स्टंप आउट कराया। रवींद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए। 28.5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 132 रन। 

07:42 PM

रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट

29वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जम्पा ने रोहित शर्मा को एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट कराकर भारतीय टीम को दिया बड़ा झटका। रोहित 89 गेंदों में चार चौके की मदद से 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 28.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन।

07:30 PM

विजय शंकर 16 रन बनाकर आउट

25वें ओवर की चौथी गेंद पर एडम जम्पा ने विजय शंकर को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया चौता झटका। विजय शंकर 21 गेंदों में एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 24.4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 120 रन।

07:26 PM

रोहित शर्मा ने बनाया 41वां अर्धशतक

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को शुरुआती झटके से उबारते हुए 73 गेंदों में बनाया वनडे करियर का 41वां अर्धशतक। 24 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (50) और विजय शंकर (10) मौजूद। 


07:12 PM


07:07 PM

ऋषभ पंत 16 रन बनाकर आउट

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नाथन लायन ने ऋषभ पंत को एश्टन टर्नर के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया तीसरा झटका। ऋषभ 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन।

06:41 PM

विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट

13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। कोहली 22 गेंदों में दो चौके की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 12.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 68 रन।

06:06 PM

शिखर धवन सिर्फ 12 रन बनाकर आउट

5वें ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस ने शिखर धवन को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। धवन 15 गेंदों में दो चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 15 रन।

05:49 PM

रोहित-धवन ने शुरू की भारतीय पारी

भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की पारी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

05:27 PM


05:10 PM

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 273 का लक्ष्य

50 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट गंवाकर बनाए 272 रन। भारतीय टीम को इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए बनाने हैं 273 रन। 


05:04 PM

भुवनेश्वर ने कमिंस को किया आउट

49वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पैट कमिंस को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर भेजा पवेलियन। कमिंस 8 गेंदों में दो चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। 48.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 263 रन।

04:50 PM

शमी ने एलेक्ट कैरी को किया आउट

46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने एलेक्स कैरी को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई सातवीं सफलता। कैरी 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 45.5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 229 रन।

04:48 PM

भुवनेश्वर ने स्टोनिस को किया आउट

45वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर भारतीय को दिलाई छठी सफलता। स्टोइनिस 27 गेंदों में एक चौके और एक छ्क्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

04:27 PM

कुलदीप ने एश्टन टर्नर को किया आउट

42वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने एश्टन टर्नर को बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई पांचवीं सफलता। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टर्नर 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 41.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 210 रन।

04:19 PM

पीटर हैंड्सकॉम्ब 52 रन बनाकर आउट

37वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिलाई चौथी सफलता। हैंड्सकॉम्ब 60 गेंदों में 4 चौके की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 188 रन।

04:11 PM

ऑस्ट्रेलिया ने दो ओवर में गंवाए दो विकेट

33वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उस्मान ख्वाजा को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इसके बाद 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को कोहली के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो ओवर में दो झटके दिए। 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन। 


02:59 PM

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 105/1

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 105 रन। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (54) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (23) मौजूद।

02:55 PM


02:38 PM


02:36 PM

जडेजा ने फिंच को किया आउट

15वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने एरॉन फिंच को बोल्ड कर भारतीय टीम को दिलाई पहली सफलता। फिंच 43 गेंदों में 4 चौके की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 14.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन।

02:24 PM

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52 रन

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन। क्रीज पर एरॉन फिंच (18) और उस्मान ख्वाजा (34) मौजूद।

01:52 PM

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 रन

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन। क्रीज पर एरॉन फिंच (7) और उस्मान ख्वाजा (23) मौजूद।

01:49 PM


01:47 PM


01:41 PM

फिंच-ख्वाजा ने शुरू की पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने शुरू की पारी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

01:16 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विजय शंकर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जाए रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लायन और एडम जम्पा।


01:07 PM

ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले करेगी गेंदबाजी। 


12:50 PM

300 रन नहीं बना पाई हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दिल्ली के फिरोजशाह मैदान पर कभी भी 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई हैं। इस ग्राउंड पर भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 289 रन रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट के नुकसान पर 294 बनाए हैं।

12:47 PM

फिरोजशाह कोटला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर भारतीय टीम ने 1983 से 2017 के बीच कुल 19 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच रद्द हुआ है। भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि टीम इंडिया 6 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है।

12:45 PM

दिल्ली में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच चार मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र जीत 1998 में हासिल की थी। इस ग्राउंड पर पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1986 में भिड़ी थी, जहां भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। 1987 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से हराया था। 1998 में वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया था, वहीं 2009 में खेले गए वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी।

12:41 PM

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे आज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत 1.30 बजे से होगी, जबकि इसके लिए टॉस 1 बजे होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में अभी 2-2 की बराबरी पर चल रही है और आखिरी मुकाबला जो टीम जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी।

Open in app