IND vs AUS, 5th ODI: आखिरी वनडे आज, टीम इंडिया पर मंडराया लगातार दूसरी सीरीज हारने का खतरा

India vs Australia, 5th ODI: भारत के पास पहले दो मैच जीतने के बाद प्रयोग करने का मौका था, लेकिन इसके बाद उसने अगले दोनों मैच गंवा दिए, जिससे पांचवां मैच निर्णायक बन गया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 12, 2019 04:43 PM2019-03-12T16:43:00+5:302019-03-13T08:12:19+5:30

India vs Australia 5th ODI: India playing XI squad, cricbuzz live score cricket match today, | IND vs AUS, 5th ODI: आखिरी वनडे आज, टीम इंडिया पर मंडराया लगातार दूसरी सीरीज हारने का खतरा

IND vs AUS, 5th ODI: आखिरी वनडे आज, टीम इंडिया पर मंडराया लगातार दूसरी सीरीज हारने का खतरा

googleNewsNext

India vs Australia, 5th ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमें फिलहाल इस सीरीज में 2-2 पर बराबरी पर हैं। ऐसे में सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए कोटला में जीत जरूरी है।

भारत इससे पहले दो मैचों की टी20 सीरीज अपनी ही जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार चुका है। भारत ने जब इस श्रृंखला में कदम रखा तो तब माना जा रहा था कि इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए उसे केवल दो स्थान तय करने हैं, लेकिन पिछले चार मैचों में टीम के कुछ कमजोर पक्ष उभरकर सामने आए, जिससे विश्व कप संयोजन को लेकर थोड़ी अस्पष्टता बन गई है लेकिन यह अच्छा है कि सही समय पर टीम प्रबंधन को तमाम पहलुओं पर मंथन करने का मौका मिलेगा। 

भारत के पास पहले दो मैच जीतने के बाद प्रयोग करने का मौका था, लेकिन इसके बाद उसने अगले दोनों मैच गंवा दिए, जिससे पांचवां मैच निर्णायक बन गया है। ऐसे में विराट कोहली एवं टीम का मुख्य लक्ष्य श्रृंखला जीतना बन गया है, क्योंकि वह पिछले तीन वर्षों के अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। भारत ने पिछले तीन वर्ष में जो 13 द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेली हैं, उनमें से 12 में जीत दर्ज की है। मोहाली में 359 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करके रिकॉर्ड बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया अब पहले दो मैच गंवाने के बाद पांच मैचों की श्रृंखला जीतने वाली टीमों की विशिष्ट श्रेणी में शामिल होना चाहेगा। 

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जाए रिचर्डसन, एडम जैंपा, जेसन बेहरेनडोर्फ/नाथन लियोन।

Open in app