IND vs AUS, 4th Test: शुभमन गिल चूके करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक, 'नवर्स नाइंटीज' का हुए शिकार

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में चौथे मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2021 09:22 AM2021-01-19T09:22:26+5:302021-01-19T09:33:00+5:30

India vs Australia, 4th Test: Shubman Gill missed his first international century | IND vs AUS, 4th Test: शुभमन गिल चूके करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक, 'नवर्स नाइंटीज' का हुए शिकार

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया है।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट।पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक चूके शुभमन गिल।शुभमन गिल दूसरी पारी में 91 रन बनाकर आउट।

India vs Australia, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन शुभमन गिल अपने शतक से महज 9 रन दूर रह गए। इसी सीरीज के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ भारतीय पारी को संवारा। इस दौरान दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई, लेकिन खुद शुभमन गिल अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार 'नवर्स नाइंटीज' का शिकार हो गए।

शुभमन गिल-चेतेश्वर पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया से मिले 328 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने निर्णायक मुकाबले के आखिरी दिन जल्द रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था। रोहित महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने तेज खेल दिखाते हुए 146 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की।

नायन लियोन ने बनाया शुभमन गिल को शिकार

गिल को नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया। गेंद शुभमन गिल के बल्ले का किनारा लेती हुई स्टीव स्मिथ के हाथों में समा गई और इसी के साथ ये बल्लेबाज अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक चूक गया।

शुभमन गिल 3 टेस्ट में बना चुके 259 रन

शुभमन गिल के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक 3 वनडे मैचों में 49 रन बनाए हैं। वहीं 'बॉक्सिंड डे टेस्ट' के साथ इस फॉर्मेट में अपने करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने अब तक 3 टेस्ट की 6 पारियों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए हैं। इस सीरीज गिल ने अब तक 45, 35*, 50, 31, 7 और 91 रन की पारी खेली है। 

Open in app