Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जारी।नाथन लियोन ने टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा को बनाया छठी बार शिकार।टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन ने झटका रोहित शर्मा का सबसे ज्यादा बार विकेट।
India vs Australia, 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ब्रिस्बेन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अपने इस ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में नाथन लियोन ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। नाथन लियोन अब टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
नाथन लियोन 6 बार बना चुके रोहित शर्मा को शिकार
नाथन लियोन ने अब तक रोहित शर्मा को सर्वाधिक 6 बार आउट किया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय ओपनर को 258 गेंदें फेंकी हैं। वहीं इस मामले में कगिसो रबाडा (5) दूसरे पायदान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का सबसे ज्यादा बार शिकार :
6 नाथन लियोन (258 बॉल)
5 कगिसो रबाडा (204 बॉल)
3 वर्नोन फिलेंडर (131 बॉल)
भारत के दो विकेट पर 62 रन
रोहित शर्मा एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे, जिससे ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 369 रन के जवाब में चौथे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित दूसरे दिन भारत अच्छी शुरूआत से वंचित रह गया। भारी बारिश के कारण चाय ब्रेक के बाद खेल नहीं हो सका। उस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था।
रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए 74 गेंद में 44 रन बनाये लेकिन एकाग्रता टूटने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। अपना सौवां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन ने उन्हें डीप में मिशेल स्टार्क के हाथों लपकवाया।
इससे पहले शुभमन गिल (सात) ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया। चाय ब्रेक के समय चेतेश्वर पुजारा आठ और अजिंक्य रहाणे दो रन बनाकर खेल रहे थे ।
Web Title: India vs Australia, 4th Test: Nathan Lyon Dismissing Rohit Sharma most times in Tests