IND vs AUS, 4th Test: गाबा में भारत की 73 साल में पहली जीत, जानिए टीम इंडिया का अब तक यहां कैसा रहा प्रदर्शन

भारत ने ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2021 04:17 PM2021-01-19T16:17:23+5:302021-01-20T11:51:38+5:30

India vs Australia, 4th Test: India first victory at Gaba in 73 years | IND vs AUS, 4th Test: गाबा में भारत की 73 साल में पहली जीत, जानिए टीम इंडिया का अब तक यहां कैसा रहा प्रदर्शन

IND vs AUS, 4th Test: गाबा में भारत की 73 साल में पहली जीत, जानिए टीम इंडिया का अब तक यहां कैसा रहा प्रदर्शन

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 3 विकेट से जीता ब्रिस्बेन टेस्ट।टीम इंडिया को गाबा में मिली पहली जीत।साल 1947 में भारत ने गाबा में खेला पहला टेस्ट मैच।

India vs Australia, 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने गाबा में जीत का सूखा समाप्त किया। टीम इंडिया ने यहां 73 साल में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता।

भारत को गाबा में इससे पहले कभी नसीब नहीं हुई थी जीत

ऑस्‍ट्रेलिया में गाबा का मैदान ही इकलौता ऐसा वेन्‍यू था, जहां टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई थी। टीम इंडिया ने इस मैदान पर साल 1947 में पहला टेस्ट खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 226 रन से जीत दर्ज की थी। तब से टीम इंडिया ने यहां 7 मैच खेले, जिसमें 5 में हार, जबकि 1 में जीत नसीब हुई, वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा।

गाबा में भारत का प्रदर्शन (टेस्ट)

ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 226 रन से मैच जीता (28 नवंबर-4 दिसंबर 1947)

ऑस्ट्रेलिया की 39 रन से जीत (19-24 जनवरी 1968)

ऑस्ट्रेलिया ने 16 रन से मुकाबला जीता (2-6 दिसंबर 1977)

ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मैच जीता (29 नवंबर- 2 दिसंबर 1991)

मैच ड्रॉ हुआ (4-8 दिसंबर 2003)

ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता (17-20 दिसंबर 2014)

भारत ने 3 विकेट से जीता मैच (15-19 जनवरी 2021)

भारत ने हासिल किया 328 रन का टारगेट

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 369 रन के जवाब में टीम इंडिया 336 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद मेजबान टीम ने 294 रन बनाकर जीत के लिए 328 रन का टारगेट दिया। भारत ने मुकाबले के अंतिम घंटे में 3 विकेट शेष रहते रोमांचक जीत दर्ज की।

Open in app