IND vs AUS, 4th Test, Day 2: बारिश ने मजा किया किरकिरा, दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत लीड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने बारिश के कारण खेल जल्द समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 16, 2021 12:36 PM2021-01-16T12:36:11+5:302021-01-16T12:57:40+5:30

India vs Australia, 4th Test, Day 2: Stumps - India trail by 307 runs | IND vs AUS, 4th Test, Day 2: बारिश ने मजा किया किरकिरा, दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत लीड

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में शॉट खेलते हुए।

googleNewsNext
Highlightsबारिश में धुला दूसरे दिन का आखिरी सेशन।भारत ने पहली पारी में बनाए 2 विकेट खोकर 62 रन।ऑस्ट्रेलिया के पास अब भी 307 रन की लीड शेष।

India vs Australia, 4th Test, Day 2: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश ने बाधा डाली। निर्णायक मुकाबले में दिन की समाप्ति तक भारत ने 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास 307 रन की लीड शेष है।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। मार्नस लैबुशेन (108) ने मैथ्यू वेड (45) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। इनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 47, जबकि कप्तान टिम पेन ने 50 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 3-3, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 सफलता हाथ लगी।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/washington-sundar/'>वॉशिंगटन सुंदर</a> और <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/t-natarajan/'>टी नटराजन</a> ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 3-3 विकेट झटके।
वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 3-3 विकेट झटके।

भारत की खराब शुरुआत

भारत की शुरुआत खासा नहीं रही। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहली पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अनुभवी रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम इंडियो को संभालने की कोशिश की।

रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट, बारिश में धुला तीसरा सेशन

रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े। दूसरे दिन का खेल दूसरे सत्र से आगे नहीं बढ़ सका। बारिश के चलते आखिरी सेशन पूरी तरह से बर्बाद हो गया। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 8 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और नाथन लियोन 1-1 शिकार कर चुके हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबरी पर सीरीज

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन में निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है, जिसे जीतने वाला देश सीरीज अपने नाम कर लेगा। 

Open in app