IND vs AUS: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने वो कर दिखाया, जो इतिहास में कभी ना हुआ था

India vs Australia, 4th ODI: शिखर धवन के शतक से बना भारत का पहाड़ जैसा स्कोर पीटर हैंड्सकांब के सैकड़े और एश्टन टर्नर की तूफानी पारी के सामने बौना साबित हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को चौथे वनडे मैच चार विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 11, 2019 02:21 PM2019-03-11T14:21:27+5:302019-03-11T14:21:27+5:30

India vs Australia, 4th ODI: Highest targets successfully chased vs India in ODIs: 359 Aus, Mohali, 2019 | IND vs AUS: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने वो कर दिखाया, जो इतिहास में कभी ना हुआ था

IND vs AUS: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने वो कर दिखाया, जो इतिहास में कभी ना हुआ था

googleNewsNext

India vs Australia: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। टीम इंडिाय के खिलाफ वनडे में इससे पहले कोई भी टीम 350+ का स्कोर चेज नहीं कर सकी थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2007 में इसी मैदान पर 2007 में 322 रन का टारगेट हासिल किया था।

वनडे में भारत के खिलाफ सबसे सफल चेज:
359 ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2019
322 पाकिस्तान, मोहाली, 2007
322 श्रीलंका, ओवल, 2017
316 पाकिस्तान, अहमदाबाद, 2005
310 ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2017

ये ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल चेज भी रहा था। कंगारू टीम ने एससीजी में 2011 में 334 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया का सफलतम चेज:
359 वर्सेज भारत, मोहाली, 2019
334 वर्सेज इंग्लैंड, एससीजी, 2011
327 वर्सेज साउथ अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ, 2002

शिखर धवन के शतक से बना भारत का पहाड़ जैसा स्कोर पीटर हैंड्सकांब के सैकड़े और एश्टन टर्नर की तूफानी पारी के सामने बौना साबित हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां चौथे वनडे मैच चार विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी।

रोहित शर्मा और धवन ने सपाट पिच पर पहले विकेट के लिये 193 रन जोड़े। धवन (115 गेंदों पर 143 रन) ने वनडे में अपना 16वां शतक लगाया लेकिन उप कप्तान रोहित (92 गेंदों पर 95 रन) अपने 23वें शतक से चूक गये। अंतिम 15 ओवरों में लगातार विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने अच्छी शुरुआत के दम पर नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट पर 359 रन बना दिये जो उसका बाद में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है। हैंड्सकांब (105 गेंदों पर 117 रन) और उस्मान ख्वाजा (99 गेंदों पर 91 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 192 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारा। लेकिन वह टर्नर थे, जिन्होंने मैच का पासा पूरी तरह से पलटा। उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे उसे बरकरार नहीं रख पाये। युजवेंद्र चहल (दस ओवर में 80 रन एक विकेट) खासे महंगे साबित हुए जबकि जसप्रीत बुमराह (63/3) भी बहुत प्रभाव नहीं छोड़ पाए। टर्नर ने भुवनेश्वर कुमार (67/1) का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा। अब इन दोनों टीमों के बीच दिल्ली में 13 मार्च को होने वाला पांचवां और आखिरी मैच निर्णायक बन गया है। 

Open in app