VIDEO: बुमराह ने 100वें मैच में जड़ा करियर का पहला छक्का, खुशी से झूम उठे कप्तान कोहली

India vs Australia, 4th ODI: भारतीय पारी के 49.5 ओवर में युजवेंद्र चहल पैट कमिंस की गेंद पर उनके ही हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत अब तक 352 रन बना चुका था। बल्लेबाज के लिए जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए। उन पर अब कोई खास दबाव ना था और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 10, 2019 05:40 PM2019-03-10T17:40:01+5:302019-03-10T17:44:32+5:30

India vs Australia, 4th ODI: Bumrah 1st internationl six after 99 match, And look at that reaction | VIDEO: बुमराह ने 100वें मैच में जड़ा करियर का पहला छक्का, खुशी से झूम उठे कप्तान कोहली

VIDEO: बुमराह ने 100वें मैच में जड़ा करियर का पहला छक्का, खुशी से झूम उठे कप्तान कोहली

googleNewsNext

India vs Australia, 4th ODI: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां नौ विकेट पर 358 रन बनाए। भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख कप्तान विराट कोहली खुशी से झूम उठे।

दरअसल भारतीय पारी के 49.5 ओवर में युजवेंद्र चहल पैट कमिंस की गेंद पर उनके ही हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत अब तक 352 रन बना चुका था। बल्लेबाज के लिए जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए। उन पर अब कोई खास दबाव ना था, कमिंस की आखिरी गेंद, जो बुमराह के लिए इस मैच की पहली और इकलौती बॉल थी, उस पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर छक्का लगा दिया। 

ये बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला छक्का था। बुमराह ने अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में अब तक 4 चौके लगा थे, लेकिन छक्का कभी नहीं। बुमराह ने जैसे ही छक्का जड़ा, खुशी के मारे कप्तान विराट कोहली झूम उठे। कोहली जोर-जोर से तालियां पीट रहे थे और साथी खिलाड़ियों के साथ अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे।


बुमराह भी जानते थे कि उन्होंने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ऐसा कर दिखाया है। ये खिलाड़ी भी हंसते और कुछ हद तक शर्माते हुए पवेलियन लौटा। बुमराह के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 10 टेस्ट की 15 पारियों में महज 1 चौका लगाया है। वहीं 48 वनडे मैचों की 9 इनिंग में बुमराह 2 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं।


बुमराह ने 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 6 पारियों में 1 चौका लगाया है, जबकि 61 आईपीएल मैचों की 10 इनिंग में वह 2 चौके और 1 छक्का लगाया चुके हैं, लेकिन ये इंटरनेशनल मैच नहीं था।

Open in app