IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत-चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी का कमाल, बना दिया नया भारतीय रिकॉर्ड

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी 4 सेशन में 407 रन का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 11, 2021 11:20 AM2021-01-11T11:20:35+5:302021-01-11T11:33:26+5:30

India vs Australia, 3rd Test: Rishabh Pant-Cheteshwar Pujara Highest 4th wicket partnership for India in 4th innings: | IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत-चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी का कमाल, बना दिया नया भारतीय रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजार ने दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा।

googleNewsNext
Highlightsसिडनी टेस्ट में शतक से चूके ऋषभ पंत।ऋषभ पंत की चेतेश्वर पुजारा के साथ 148 रन की साझेदारी।पंत-पुजारा की जोड़ी ने रचा नया भारतीय रिकॉर्ड।

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों की जोड़ी ने एक और कारनामा कर दिखाया। मुकाबले के पांचवें दिन चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की, जो एक रिकॉर्ड है।

चेतेश्वर पुजारा-ऋषभ पंत के बीच सबसे बड़ी साझेदारी

पुजारा-पंत की जोड़ी के नाम अब फोर्थ इनिंग में सर्वाधिक रन जुटाने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उनसे पहले इस फेहरिस्त में रुस्तमजी होमसजी मोदी और विजय हजारे की जोड़ी का नाम था, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 139 रन की पार्टनरशिप की थी। 

भारत की ओर से चौथी पारी में सबसे बड़ी साझेदारियां: 

148 चेतेश्वर पुजारा - ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2020/21 
139 रुस्तमजी होमसजी मोदी  - विजय हजारे बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 1948/49 
122 दिलीप वेंगसरकर - यशपाल शर्मा बनाम पाकिस्तान, दिल्ली 1979/80

ऋषभ पंत शतक से रह गए 3 रन दूर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा पारी में ऋषभ पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए।

चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन

स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बने। अपना 80वां मैच खेल रहे पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन यह उपलब्धि हासिल की। पुजारा ने पहली पारी में 50, जबकि अगली इनिंग में 77 रन बनाए।

Open in app