IND vs AUS, 3rd Test: हनुमा विहारी-रविचंद्रन अश्विन ने खेले 42.4 ओवर, 6 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिलकर भी ना कर सके आउट

सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी, लेकिन भारत की दो जोड़ियों ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 11, 2021 04:35 PM2021-01-11T16:35:10+5:302021-01-11T17:35:25+5:30

India vs Australia, 3rd Test: Hanuma Vihari-Ravichandran Ashwin 42.4 over partnership to rescue India | IND vs AUS, 3rd Test: हनुमा विहारी-रविचंद्रन अश्विन ने खेले 42.4 ओवर, 6 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिलकर भी ना कर सके आउट

रविचंद्रन अश्विन-हनुमा विहारी की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए अटूट पार्टनरशिप की।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने सिडनी टेस्ट मैच करवाया ड्रॉ।रविचंद्रन अश्विन-हनुमा विहारी के बीच छठे विकेट के लिए अटूट साझेदारी।अश्विन-विहारी ने खेले भारतीय पारी के आखिरी 42.4 ओवर।

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपना पांचवां विकेट 88.2 ओवर पर गंवाया था, जिसके बाद 131 ओवरों के खेल तक रविचंद्रन अश्विन-हनुमा विहारी की जोड़ी ने मोर्चा संभाले रखा।

हनुमा विहारी-रविचंद्रन अश्विन ने खेले 42.4 ओवर

हनुमा विहारी ने पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बावजूद अश्विन के साथ अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हर रणनीति को नाकाम करके उसकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा। दोनों ने लगभग 42.4 ओवरों का सामना करते हुए छठे विकेट के लिए अटूट 62 रन की साझेदारी की। 

ऑस्ट्रेलिया ने लगा दिए 6 गेंदबाज

हनुमा ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर 161 गेंदें खेलकर 23 रन बनाए, जबकि अश्विन ने 128 बॉल पर नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान साझेदारी को तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर सके।

भारत को जीतना होगा अंतिम टेस्ट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच पांचवें दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले के अंतिम दिन भारत ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम कर दिया। इसी के साथ 4 मैचों की सीरीज अब भी 1-1 से बराबरी पर है और 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाला अंतिम मुकाबला अब निर्णायक बन गया है।

Open in app