IND vs AUS, 3rd ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, वजह कर देगी सभी फैंस को भावुक

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2020 01:46 PM2020-01-19T13:46:54+5:302020-01-19T13:52:48+5:30

India vs Australia 3rd ODI: Team India Players Wear Black Armbands In Memory Of Bapu Nadkarni | IND vs AUS, 3rd ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, वजह कर देगी सभी फैंस को भावुक

IND vs AUS, 3rd ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, वजह कर देगी सभी फैंस को भावुक

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया बांह पर काली पट्टी बांधे उतरी है, जिसके पीछे की वजह काफी भावुक कर देन वाली है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन करने का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का शुक्रवार को निधन हो गया था। वह 86 साल के थे। इस दिग्गज खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया काली पट्टी बांधे उतरी

नाडकर्णी बायें हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के स्पिनर थे। उन्होंने भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 1414 रन बनाये और 88 विकेट लिये। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर छह विकेट रहा। वह मुंबई के शीर्ष क्रिकेटरों में शामिल थे। उन्होंने 191 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 500 विकेट लिये और 8880 रन बनाये।

नासिक में जन्मे नाडकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 1955 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भी इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1968 में एमएके पटौदी की अगुवाई में आकलैंड में खेला था। उन्हें हालांकि लगातार 21 ओवर मेडन करने के लिये याद किया जाता है। मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-27-5-0 था। उन्हें किफायती गेंदबाजी करने के लिये जाना जाता था। पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में कानपुर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-24-23-0 और दिल्ली में 34-24-24-1 था।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब जो टीम यह मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मेहमान टीम ने केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को अंतिम एकादश में मौका दिया। वहीं भारत ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

Open in app