IND vs AUS, 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज

भारत ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट करके जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 29, 2020 08:06 AM2020-12-29T08:06:03+5:302020-12-29T08:21:21+5:30

India vs Australia, 2nd Test: Ravichandran Ashwin 192, Dismissing most left-handers in Test cricket | IND vs AUS, 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी।

googleNewsNext
Highlightsमेलबर्न टेस्ट में जीत के लिए भारत को 70 रन की दरकार।रविचंद्रन अश्विन के नाम एक और बड़ी उपलब्धि।अश्विन बने सबसे ज्यादा बार लेफ्ट हेंडर्स को शिकार बनाने वाले गेंदबाज।

India vs Australia, 2nd Test: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा क्रिकेट टेस्ट जीतने के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला है। मैच के चौथे दिन मेजबान टीम लंच के समय दूसरी पारी में 200 रन पर आउट हो गई। 

तीसरे दिन के स्कोर (छह विकेट पर 136 रन) से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत के जीत के इंतजार को लंबा कर दिया। पैट कमिंस ने 22 और कैमरन ग्रीन ने 45 रन बनाए।

टीम इंडिया के पास बराबरी का मौका

ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है। शृंखला का पहला मुकाबला इस टीम ने 8 विकेट से जीता था। ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया के पास बराबरी का 'गोल्डन चांस' है। एडीलेड में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने से मिले जख्मों पर इस जीत से मरहम लगेगा ।

रविचंद्रन ने रच दिया इतिहास

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 103.1 ओवर में जोश हेजलवुड को बोल्ड किया। इसी के साथ अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/ravichandran-ashwin/'>रविचंद्रन अश्विन</a> भारत के लिए 73 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 73 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

लेफ्ट हेंडर्स को आउट करने वाले नंबर-1 बॉलर

ये स्पिनर अब टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक लेफ्ट हेंडर्स को शिकार बनाने वाले गेंदबाज बन चुका है। अश्विन ने टेस्ट में कुल 375 शिकार किए हैं, जिनमें से 192 बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे। इस मामले में अश्विन ने महानतम गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 800 में से 191 बार लेफ्ट हेंडर्स को अपना निशाना बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट में लेफ्ट हेंडर्स को सबसे ज्यादा बार शिकार बनाने वाले गेंदबाज:

192/375 रविचंद्रन अश्विन
191/800 मुथैया मुरलीधरन
186/600 जेम्स एंडरसन
172/563 ग्लेन मैक्ग्रा
172/708 शेन वॉर्न
167/619 अनिल कुंबले

रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न टेस्ट में कुल 5 शिकार किए।
रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न टेस्ट में कुल 5 शिकार किए।

अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर

रविचंद्रन अश्विन 73 टेस्ट में 375 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 111 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 150 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25/4 रहा। वहीं 46 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में अश्विन 52 विकेट झटक चुके हैं।

Open in app