IND vs AUS, 2nd ODI: इस तरह देख सकेंगे मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच

India vs Australia, 2nd ODI: विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और खेलने हैं और ऐसे में मेजबान टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए ‘दो उपलब्ध स्थानों’ पर खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेगी, जबकि बाकी खिलाड़ियों का चुना जाना लगभग तय है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 4, 2019 03:48 PM2019-03-04T15:48:53+5:302019-03-04T15:48:53+5:30

India vs Australia 2nd ODI match: When where how to watch live online hotstar, star sports | IND vs AUS, 2nd ODI: इस तरह देख सकेंगे मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच

IND vs AUS, 2nd ODI: इस तरह देख सकेंगे मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच

googleNewsNext

India vs Australia, 2nd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहले ही 1-0 से लीड बना ली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला में बने रहने के लिए ये मुकाबला बचाना होगा। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शनिवार को प्रभावी प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। यह जीत भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाली थी क्योंकि इससे पहले उसे दो मैचों की टी20 श्रृंखला में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और खेलने हैं और ऐसे में मेजबान टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए ‘दो उपलब्ध स्थानों’ पर खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेगी, जबकि बाकी खिलाड़ियों का चुना जाना लगभग तय है।

कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच?
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस वक्त पर शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में टॉस भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे होगा।

टीवी पर कैसे देख सकेंगे मैच का सीधा प्रसारण?
Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर अंग्रेजी, जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में मैच का टेलीकास्ट देखा जा सकता है। 

किस तरह देख सकेंगे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar, JioTV और Airtel TV पर उपलब्ध रहेगी।

क्या हैं दोनों टीमें?

भारत:विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, सिद्दार्थ कौल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, शान मार्श, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स केरी, पीटर हैंड्सकोंब, एश्टन टर्नर, एडम जंपा, जेसन बेहरेनडोर्फ, झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, एंड्रयू टाइ, नाथन कोल्टर नाइल और नाथन लॉयन।

Open in app