टी नटराजन को मिला टीम इंडिया में मौका, पिता बनने के 3 दिन बाद एक और खुशखबरी

वरुण चक्रवर्ती की जगह यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में शामिल किया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 9, 2020 06:46 PM2020-11-09T18:46:08+5:302020-11-09T19:12:45+5:30

India vs Australia 2020: Maiden National Call-up for T Natarajan; Replaces 'Unfit' Varun Chakravarthy in T20I Squad | टी नटराजन को मिला टीम इंडिया में मौका, पिता बनने के 3 दिन बाद एक और खुशखबरी

टी नटराजन ने डेथ ओवर्स में अपनी शानदार गेंदबाजी से बोर्ड को प्रभावित किया है।

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया संशोधित टीम का ऐलान।वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर टी नटराजन को मिला टी20 टीम में मौका।3 दिन पहले पिता बने हैं टी नटराजन।

केकेआर के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। चक्रवर्ती कंधे की चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद नटराजन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 'गोल्डन चांस' मिला है।

आईपीएल के दौरान बढ़ी वरुण चक्रवर्ती की इंजरी

दरअसल वरुण के कंधे में लेब्रम टियर है, जिससे उन्हें गेंद फेंकने में दिक्कत हो सकती है। वरुण चक्रवर्ती को यह इंजरी पहले से थी, लेकिन आईपीएल के दौरान यह बढ़ गई। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे से ड्रॉप किया गया।

वरुण चक्रवर्ती ने कथित तौर पर अपनी कंधे की चोट छिपाई थी।
वरुण चक्रवर्ती ने कथित तौर पर अपनी कंधे की चोट छिपाई थी।

इस सीजन नटराजन ने झटके 16 विकेट

टी नटराजन ने इस आईपीएल सीजन के 16 मैचों में 377 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 8.02 की इकॉनमी से 504 रन देकर कुल 16 शिकार किए। ये गेंदबाज आईपीएल करियर में अब तक 22 मैचों में 18 शिकार कर चुका है। नटराजन की पत्नी पवित्रा ने शुक्रवार को बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद इस परिवार को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संशोधित टीमें इस प्रकार हैं:  

टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।  

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन।  

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे कुल 10 मैच

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय, इतने ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय और चार टेस्ट खेलेगी। श्रृंखला की शुरुआत 27 नवंबर को होगी, जबकि टेस्ट शृंखला एडीलेड में 17 दिसंबर से खेली जाएगी।

Open in app