IND Vs AUS: बुमराह का 'खुलासा', ऐडिलेड टेस्ट में भारत का ये बॉलर अब करेगा ऑस्ट्रेलिया को पस्त

भारत के पास अभी 166 रन की बढ़त है और उसके सात विकेट बाकी हैं जबकि दो दिन का खेल बाकी है।

By भाषा | Published: December 8, 2018 06:07 PM2018-12-08T18:07:05+5:302018-12-08T18:07:05+5:30

india vs australia 1st test adelaide jasprit bumrah says ravichandran ashwin will be crucial | IND Vs AUS: बुमराह का 'खुलासा', ऐडिलेड टेस्ट में भारत का ये बॉलर अब करेगा ऑस्ट्रेलिया को पस्त

जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

googleNewsNext

ऐडिलेड: नाथन ल्योन पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान खुरदुरी सतह का पूरा फायदा उठा रहे हैं और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मानना है कि इससे संकेत मिलता है कि रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अहम भूमिका निभायेंगे। भारत के पास अभी 166 रन की बढ़त है और उसके सात विकेट बाकी हैं जबकि दो दिन का खेल बाकी है। 

बुमराह ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'अश्विन निश्चित रूप से अब ज्यादा अहम भूमिका निभायेगा क्योंकि सतह काफी खुरदुरी हो गयी है, हमने देखा कि नाथन ल्योन इससे फायदा उठा रहे हैं। वह अनुभवी गेंदबाज है और जानता है कि उसे क्या करना है। इसलिये वह निश्चित रूप से अहम भूमिका निभायेगा।' 

भारत ने गेंदबाजों के एकजुट प्रयास से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया। उन्होंने कहा, 'हम वह लेंथ जानने की कोशिश कर रहे हैं जो यहां उपयोगी रहे। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में काफी ‘लेटरल मूवमेंट’ था। यहां विकेट थोड़े से सपाट हैं इसलिये आपको उछाल मिलता है लेकिन आपको निरंतर होना चाहिए।' 

बुमराह ने कहा, 'हमने यही चीज बीते वर्षों में भी पायी है। हम इसी पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर हम रन नहीं लुटायें और दोनों छोर से दबाव बना दें तो हमें विकेट मिल सकते हैं।' 

उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम चौथे दिन अच्छी बढ़त बना लेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह थोड़ा सा हमारे पक्ष में है क्योंकि दिन का अंतिम विकेट (विराट कोहली) उनके लिये अच्छा रहा। लेकिन हमने अच्छी बढ़त बनायी हुई है। कल का पहला सत्र हमारे लिये अहम होगा। अगर हम इसका फायदा उठा लेते हैं तो हम इस मैच में अच्छी पकड़ बना लेंगे।' 

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के लिये यह वर्ष शानदार रहा है और बुमराह के लंबे प्रारूप में आना टीम की सफलता में एक अहम कारण रहा है।

Open in app