Ind vs Aus, 1st T20: अंतिम गेंद पर हुआ मैच का फैसला, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड

India vs Australia, 1st T20I: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से पहले नौ ओवरों में 76 रन जुटाने वाला भारत महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी के कारण आखिरी के 11 ओवरों में केवल 50 रन ही बना सका।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 24, 2019 10:26 PM2019-02-24T22:26:56+5:302019-02-24T22:26:56+5:30

India vs Australia, 1st T20I: Australia won by 3 wickets on last ball | Ind vs Aus, 1st T20: अंतिम गेंद पर हुआ मैच का फैसला, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड

Ind vs Aus, 1st T20: अंतिम गेंद पर हुआ मैच का फैसला, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 1-0 से लीड

googleNewsNext

India vs Australia, 1st T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया।

भारत ने बनाए सिर्फ 126 रन: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से पहले नौ ओवरों में 76 रन जुटाने वाला भारत महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी के कारण आखिरी के 11 ओवरों में केवल 50 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत सात विकेट पर 126 रन तक ही पहुंच पाया। 

केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी: शिखर धवन को विश्राम दिये जाने के कारण अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले राहुल ने 36 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये। उन्होंने कप्तान विराट कोहली (17 गेंदों पर 24 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े। 

धोनी ने किया निराश: ये पिच धीमी थी लेकिन धोनी ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करके दर्शकों को निराश किया। उन्होंने 11वें ओवर के शुरू में क्रीज पर कदम रखा और आखिर तक टिके रहे लेकिन उनके बल्ले से केवल एक छक्का निकला। धोनी ने यह छक्का भी 20वें ओवर में लगाया। उन्होंने 29 रन बनाये लेकिन इसके लिये 37 गेंदें खेली। धीमी बल्लेबाजी के लिये पहले भी आलोचकों के निशाने पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 78.37 रहा। 

नाइल ने चटकाए सर्वाधिक 3 विकेट: नाथन कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। जैसन बेहरनडॉर्फ (16 रन देकर एक), पैट कमिन्स (19 रन देकर एक) और एडम जंपा (22 रन देकर एक) ने उनका अच्छा सहयोग दिया। 

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच: टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 5 रन के स्कोर पर उसे स्टॉयनिस (1) और आरोन फिंच (0) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और शॉर्ट ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबार जीत की ओर ला दिया। मैक्सवेल ने 43 गेंदों पर 56 रन बनाए। उनके अलावा शॉर्ट ने 37 रन की पारी खेली। मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन की दरकार थी, लेकिन उमेश यादव भारत को जीत नहीं दिला सके। टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने 3, जबकि क्रुणाल पंड्या-युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए।

2 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू: इस मैच में भारत ने लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है। शिखर धवन को विश्राम दिया गया और केएल राहुल उनकी जगह पारी का आगाज किया। विजयशंकर को भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंडसकांब ने टी20 में पदार्पण करते हुए विकेटकीपर की भूमिका निभाई।

पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि: भारतीय टीम पिछले सप्ताह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां काली पट्टी बांधकर खेली। बीसीसीआई पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस साल आईपीएल का उदघाटन समारोह नहीं होगा और वह शहीद सैनिकों के परिजनों को लगभग 15 करोड़ रुपये की धनराशि देगा।

Open in app