IND vs AUS, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टी नटराजन को मिला टी20 डेब्यू का मौका

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 4, 2020 01:15 PM2020-12-04T13:15:29+5:302020-12-04T15:32:05+5:30

India vs Australia, 1st T20I: Australia have won the toss and have opted to field | IND vs AUS, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टी नटराजन को मिला टी20 डेब्यू का मौका

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाने हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में पहला टी20 मैच।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।टी नटराजन को मिला टी20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसंबर को कैनबरा में टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। तीन मैचों की शृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

टी नटराजन को मिला डेब्यू का मौका

टी नटराजन को वनडे के बाद अब टी20 फॉर्मेट में भी डेब्यू का मौका मिला है। कार्यभार प्रबंधन के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे शृंखला 2-1 से जीती थी।

इसी मैदान पर भारत ने जीता था पिछला मैच

कैनबरा में भारत ने अंतिम रोमांचक मुकाबले में 13 रन से जीत दर्ज की। भारतीय टीम इस जीत की हकदार भी थी। इस जीत से टीम इंडिया अपनी लय हासिल करके टी20 सीरीज में उतरी है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में कड़ी चुनौती दे सकती है क्योंकि उसके पास विकल्प की कमी नहीं है। कोरोना महामारी से पहले भारत ने पांच मैचों की शृंखला में न्यूजीलैंड को हराया था और उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: डॉर्शी शॉर्ट, आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मिचेल स्वेपसन, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।

Open in app