IND vs AUS 1st T20: जानिए कहां देख सकेंगे लाइव मैच, क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 4 से 8 दिसंबर के बीच खेली जाएगी, जिसमें टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका होगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 3, 2020 04:46 PM2020-12-03T16:46:37+5:302020-12-03T17:18:42+5:30

India vs Australia 1st T20: Where to watch live streaming online and probable playing xi | IND vs AUS 1st T20: जानिए कहां देख सकेंगे लाइव मैच, क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 शृंखला में 3 मुकाबले खेले जाने हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज।काफी संतुलित नजर आ रही टीम इंडिया।डेविड वॉर्नर की गैर-मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी।

India vs Australia 1st T20: वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 4 दिसंबर से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। टीम इंडिया ने आखिरी वनडे मैच में जीत हासिल कर मनोबल को गिरने से बचाया है। अब टी20 सीरीज में खिलाड़ी अतीत को भुलाकर एक नई शुरुआत करने उतरेंगे।

भारत के पास विकल्प की कमी नहीं

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में कड़ी चुनौती दे सकती है क्योंकि उसके पास विकल्प की कमी नहीं है। कोरोना महामारी से पहले भारत ने पांच मैचों की शृंखला में न्यूजीलैंड को हराया था और उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा।

डेविड वॉर्नर की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की परेशानी

दूसरी ओर वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हालांकि चोट के कारण बाहर हैं। अब देखना यह है कि कप्तान आरोन फिंच के साथ मार्नस लाबुशेन उतरते हैं या कोई और खिलाड़ी को।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल-

4 दिसंबर - पहला टी20 मैच (कैनबरा) दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से

6 दिसंबर - दूसरा टी20 मैच (सिडनी) दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से

8 दिसंबर - तीसरा टी20 मैच (सिडनी) दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से

कहां देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

मैच का लाइव प्रसारण Sony SIX, Sony TEN 1 और Sony TEN 3 पर देखा जा सकता है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Airtel TV और Jio TV पर उपलब्ध रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

भारत: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर।  

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, मोसेस हेनरिक्स, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।

Open in app