Asia Cup, Ind vs Afg: जानिए कब और कहां से देख सकते हैं लाइव प्रसारण, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

India vs Afghanistan, Asia Cup 2018: सुपर 4 में भारतीय टीम का आखिरी मैच मंगलवार को अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर करने वाले टीम होगा।

By सुमित राय | Published: September 24, 2018 05:20 PM2018-09-24T17:20:21+5:302018-09-24T17:20:21+5:30

India vs Afghanistan, Asia Cup 2018: Date and time schedule watch live streaming and telecast | Asia Cup, Ind vs Afg: जानिए कब और कहां से देख सकते हैं लाइव प्रसारण, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच मंगलवार शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

googleNewsNext

दुबई, 24 सितंबर। एशिया कप-2018 में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। सुपर 4 में भारतीय टीम का आखिरी मैच मंगलवार को अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर करने वाले टीम होगा। सुपर 4 में अपने दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल की दावेदारी पक्की कर ली है, लेकिन अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगी। भारतीय टीम ने सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी।

कब खेला जाएगा भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला ?

भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच भारतीय समय के अनुसार मंगलवार शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।

किस चैनल पर होगा भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण ?

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं इस मैच का लाइव अपडेट आप lokmatnews.in पर भी पढ़ सकते हैं।

मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला ?

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर किया जाएगा। आप हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच को लाइव देख पाएंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद।

अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्लाह जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हसमातुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, शमीउल्लाह शेनवारी, मुनीर अहमद, सैयद शिरजाद, शराफुदीन अशरफ, यामिन अहमदजई।

Open in app