इंग्लैंड से हारने के बावजूद त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय अंडर 19 टीम का सामना रविवार को होव में होने वाले फाइनल में बांग्लादेश की अंडर 19 टीम से होगा।

By भाषा | Published: August 10, 2019 05:41 PM2019-08-10T17:41:06+5:302019-08-10T18:02:47+5:30

India U-19 team enters tri-series final despite losing to England U-19 | इंग्लैंड से हारने के बावजूद त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत

इंग्लैंड से हारने के बावजूद त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत

googleNewsNext

भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्षाबाधित मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर इंग्लैंड अंडर 19 टीम से 8 विकेट से हारने के बावजूद त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय अंडर 19 टीम का सामना रविवार को होव में होने वाले फाइनल में बांग्लादेश की अंडर 19 टीम से होगा। 

तीन जीत और तीन हार के बाद भारत की अंडर 19 टीम आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। बांग्लादेश 11 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इंग्लैंड के पांच अंक रहे। आखिरी लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत अंडर 19 टीम ने आठ विकेट पर 278 रन बनाए। दिव्यांश सक्सेना (102), प्रियम गर्ग (51) और तिलक वर्मा (52) ने उपयोगी पारियां खेली। 

जवाब में इंग्लैंड अंडर 19 टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसने 37 ओवर में एक विकेट पर 161 रन बनाए। बेन चार्ल्सवर्थ ने 46 और टाम क्लार्क ने 66 रन बनाए और 72 रन की साझेदारी की। बारिश के कारण उसे 42 ओवर में 214 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया।

Open in app