भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने का शानदार मौका, गौतम गंभीर ने बताई वजह

पिछली बार 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की थी लेकिन तब ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ और वॉर्नर शामिल नहीं थे...

By भाषा | Published: July 29, 2020 01:55 PM2020-07-29T13:55:54+5:302020-07-29T14:02:23+5:30

India pacers can rattle Australia including Smith, Warner: Gautam Gambhir | भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने का शानदार मौका, गौतम गंभीर ने बताई वजह

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने का शानदार मौका, गौतम गंभीर ने बताई वजह

googleNewsNext

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के पास ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के लिये शानदार गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है, जिसमें वे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को भी बड़ी पारी खेलने से रोकने में समर्थ हैं।

भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान स्मिथ और वॉर्नर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण प्रतिबंध लगा हुआ था। भारतीय टीम नवंबर में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘भारत के पास डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन अप को ध्वस्त करने के लिये गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है लेकिन हां, यह पिछली बार के दौरे से अलग चुनौती होगी। इसलिये आप चाहोगे कि विराट कोहली अपने गेंदबाजों को भी बेहतरीन तरह से तैयार करें क्योंकि गेंदबाज ही हैं जो आपको टेस्ट मैचों में जीत दिलाते हैं। ’’

भारत की 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके गंभीर ने कहा कि इस बार मेहमान टीम के लिये चुनौती अलग होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली का वो पहला दौरा था, या फिर दूसरा दौरा था, लेकिन इस बार वह इसके लिये तैयार होंगे क्योंकि यह अलग चुनौती होगी, इस बार डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में शामिल हैं। ’’

Open in app