Ind vs ENG: टीम इंडिया के लिए मुश्किल हुई राह, पांचवां टेस्ट जीतने के लिए तोड़ना होगा 116 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs England: ओवल के मैदान पर अब तक कोई भी टीम 263 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है, भारत को जीत के लिए रचना होगा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 10, 2018 06:07 PM2018-09-10T18:07:00+5:302018-09-10T18:07:00+5:30

India need to script new history to win oval test vs England | Ind vs ENG: टीम इंडिया के लिए मुश्किल हुई राह, पांचवां टेस्ट जीतने के लिए तोड़ना होगा 116 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत को ओवल टेस्ट जीतने के लिए रचना होगा इतिहास

googleNewsNext

लंदन, 10 सितंबर: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा चुकी टीम इंडिया ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भी मुश्किल में फंस गई है। पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 283 रन की बढ़त बनाते हुए शिकंजा पूरी तरह कस दिया है। अब इस मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को 116 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना होगा। 

दरअसल, ओवल के मैदान में अब तक कोई भी टीम 263 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। ये कारनामा इस मैदान पर 116 साल पहले 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट पर 263 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करते हुए किया था। 

लेकिन अब ओवल में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड की बढ़त पहले ही 263 को पार कर चुकी है और भारत को ये टेस्ट जीतने और 1-4 की शिकस्त से बचने के लिए चौथी पारी में वह करना होगा जो आज तक किसी टीम ने नहीं किया है। 

इंग्लैंड की टीम ने इस टेस्ट में पहली पारी में 332 रन बनाए और फिर भारत को 292 के स्कोर पर समेटते हुए 40 रन की बढ़त हासिल कर ली। चौथे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में आखिरी टेस्ट खेल रहे एलेस्टेयर कुक के शतक की बदौलत 2 विकेट पर 243 रन बनाते हुए 283 रन की बढ़त हासिल कर ली।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को इस सीरीज के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में 31 रन से शिकस्त मिली थी जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम एक पारी और 159 रन से हारी। तीसरे टेस्ट में भारत ने नॉटिंघम में इंग्लैंड को 203 रन से धो दिया लेकिन साउथम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट में 60 रन से हार से भारत सीरीज 1-3 से हार गया। 

Open in app