रोहित शर्मा की नजरें 'विश्व कप' पर, कहा, 'भारत को अगले तीन सालों में कम से कम दो वर्ल्ड कप जीतना चाहिए'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि अगले तीन सालों में भारत को कम से कम दो वर्ल्ड जरूर जीतना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 13, 2020 09:48 AM2020-05-13T09:48:11+5:302020-05-13T09:48:11+5:30

India Must Win At Least Two World Cups In Next 3 Years: Rohit Sharma | रोहित शर्मा की नजरें 'विश्व कप' पर, कहा, 'भारत को अगले तीन सालों में कम से कम दो वर्ल्ड कप जीतना चाहिए'

रोहित शर्मा ने कहा कि भारत को अगले तीन सालों में दो वर्ल्ड कप जीतना चाहिए (ICC)

googleNewsNext
Highlightsतीन वर्ल्ड कप आने वाले हैं, दो टी20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर का वर्ल्ड कप: रोहितमैंने कई बार कहा है कि हमें कम से कम दो वर्ल्ड कप जीतना चाहिए: रोहित

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने मंगलवार को फिर से कहा कि भारत को अगले तीन में से कम से कम दो वर्ल्ड कप जीतने चाहिए। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2019 वर्ल्ड कप में यादगार प्रदर्शन किया था। 

रोहित वर्ल्ड कप में पांच शतकों के साथ 648 रन बनाते हुए टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। हालांकि वह सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे थे और टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

भारत को तीन में कम से कम दो वर्ल्ड कप जीतना चाहिए: रोहित

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने सुरेश रैना के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान कहा, 'वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं है, जब आप ये टूर्नामेंट जीतते हैं तो एकदम अलग अहसास होता है, टूर्नामेंट से अहसास और भावनाएं जुड़ी रहती हैं। सात-आठ टीमों को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल जीतना मुश्किल है। लेकिन जब आप वर्ल्ड कप जीतते हैं तो आपकी खुशी दोहरी हो जाती है।'

रोहित ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास अवसर है, क्योंकि तीन वर्ल्ड कप आने वाले हैं, दो टी20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर का वर्ल्ड कप, और मैंने कई बार कहा है कि हमें कम से कम दो वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।'

रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके नाम वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का भी रिकॉर्ड है जो उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डंस में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए बनाया था।

पिछले साल के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान वह एक संस्करण में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे। रोहित ने साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी जोरदार वापसी की है। रोहित इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे होते, लेकिन इस टी20 लीग को कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Open in app