Road Safety Series: भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच आज, युवी-वीरू के बल्ले से रनों की उम्मीद, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

India Legends vs Sri Lanka Legends, Final: भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

By अमित कुमार | Published: March 21, 2021 04:51 PM2021-03-21T16:51:15+5:302021-03-21T16:51:15+5:30

India Legends vs Sri Lanka Legends Final How to watch Road Safety World Series 2021 | Road Safety Series: भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच आज, युवी-वीरू के बल्ले से रनों की उम्मीद, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडिया लेजेंडस की टीम। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह शानदार फॉर्म में हैं और वह फाइनल में भी रन बनाना चाहेंगे।युवराज के अलावा फैंस को सचिन-सहवाग से दमदार शुरुआत की उम्मीद होगी।भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।

INDL vs SLL, Final, Road Safety World Series T20 2020-21: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया लेजेंडस और श्रीलंका लेजेंडस आपस में भिड़ेगी। दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतकर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। तिलरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच साल 2011 में वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया था। इस मुकाबले को देखकर आज फैंस को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कई पुरानी यादें ताजा होगी। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस की टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, यूसुफ पठान और मुनाफ पटेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप 2011 में भी टीम का हिस्सा थे। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन -

इंडिया लेजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नमन ओझा।

श्रीलंका लेजेंड्स : तिलरत्ने दिलशान(कप्तान), चमारा सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, परवेज महारूफ, रसल आर्नोल्ड। 

Open in app