ICC World Cup: भारत ने भेजी अब तक की सबसे उम्रदराज टीम, जानें सभी 10 टीमों का लेखा-जोखा

भारत ने विश्व कप में अब तक अपनी सबसे उम्रदराज टीम उतारी है जो ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे अधिक अनुभवी टीम के रूप में भी आगाज करेगी।

By भाषा | Published: May 22, 2019 01:48 PM2019-05-22T13:48:54+5:302019-05-22T16:19:50+5:30

India has the oldest team till now in ICC World Cup History | ICC World Cup: भारत ने भेजी अब तक की सबसे उम्रदराज टीम, जानें सभी 10 टीमों का लेखा-जोखा

वर्ल्ड में शामिल 15 सदस्यीय भारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 वर्ष है।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 वर्ष है, जिसमें एमएस धोनी (37 साल) सबसे अधिक उम्र के हैं।दस टीमों में श्रीलंका (29.9) और दक्षिण अफ्रीका (29.5) के बाद भारतीय टीम सबसे अधिक उम्रदराज है।भारतीय टीम 5 जून से आईसीसी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

नई दिल्ली, 22 मई। भारत ने विश्व कप में अब तक अपनी सबसे उम्रदराज टीम उतारी है जो ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे अधिक अनुभवी टीम के रूप में भी आगाज करेगी। भारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 वर्ष है, जिसमें एमएस धोनी (37 साल) सबसे अधिक उम्र के हैं, जबकि कुलदीप यादव (24 साल) सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं। विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में श्रीलंका (29.9) और दक्षिण अफ्रीका (29.5) के बाद भारतीय टीम सबसे अधिक उम्रदराज है।

अब तक की सबसे उम्रदराज टीम

अगर 1975 से अब तक की भारतीय टीमों पर गौर किया जाए तो विराट कोहली की टीम उम्र के मामले में पिछली सभी टीमों को पीछे छोड़ देती है। इससे पहले भारत ने विश्व कप में सबसे उम्रदराज टीम 2011 में उतारी थी, जिसकी औसत उम्र 28.3 वर्ष थी। धोनी की अगुवाई वाली यह टीम विश्व चैंपियन बनी थी।

इतिहास दोहराएगी कोहली की टीम

तो क्या कोहली की टीम 2011 का इतिहास दोहराएगी, क्योंकि 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली टीम भी भारत की तब तक की सबसे उम्रदराज (औसत उम्र 27.10) टीम थी। कपिल की इस टीम ने विश्व कप जीता था।

युवा टीमों का प्रदर्शन रहा खराब

गौरतलब है कि 1975 की टीम की औसत उम्र 26.8 और 1979 की टीम की 26.6 वर्ष थी। कपिल की 1987 की टीम की औसत उम्र 26.2 थी। मोहम्मद अजहरूद्दीन के नेतृत्व वाली 1992 की टीम की औसत उम्र केवल 25.4 थी जो अब तक की भारत की सबसे युवा टीम थी लेकिन उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

इस साल बांग्लादेश की टीम सबसे युवा

वर्तमान विश्व कप में सबसे कम औसत उम्र बांग्लादेश की टीम (औसत उम्र 27.27) की है। अफगानिस्तान (27.40) भी उससे अधिक पीछे नहीं है। पाकिस्तान की टीम 27.33 वर्ष औसत उम्र के साथ तीसरे स्थान पर है।

इमरान ताहिर है सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

अब जबकि सभी टीमों ने अपने अंतिम 15 खिलाड़ी तय कर दिए हैं, तब दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (40 साल) विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंगे। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (18 साल) सबसे कम उम्र में विश्व कप में अपना जलवा दिखाएंगे।

धोनी विश्व कप के सबसे अनुभवी क्रिकेटर

टीम इंडिया के विकेटकीपर धोनी विश्व कप के सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत की तरफ से 338 वनडे (कुल 341) मैच खेले हैं। उनके अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने 300 वनडे मैच नहीं खेले हैं। असल में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 1573 वनडे मैच खेले हैं और इस मामले में कोहली की टीम सभी टीमों से काफी आगे हैं।

इन 4 के पास 100 से ज्यादा मैचों का अनुभव

भारत की तरफ से धोनी के अलावा कोहली (227), रोहित शर्मा (206), रवींद्र जडेजा (151), शिखर धवन (128) और भुवनेश्वर कुमार (105) ने भी 100 से अधिक वनडे खेले हैं। भारत के बाद बांग्लादेश की टीम का नंबर आता है, जिसके सभी खिलाड़ियों के कुल मैचों की संख्या 1341 बैठती है। उसकी तरफ से कप्तान मशरेफे मुर्तजा (207), मुशफिकुर रहीम(205), शाकिब अल हसन (198) और तमीम इकबाल (193) ने सर्वाधिक मैच खेले हैं।

गेल विश्व के दूसरे सबसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी

धोनी के बाद क्रिस गेल विश्व कप में भाग लेने वाले दूसरे सबसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी हैं। इस 39 वर्षीय क्रिकेटर ने अब तक 289 मैच खेले हैं। गेल उम्र के मामले में भी ताहिर के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा शतक

विश्व कप में भाग ले रही टीमों में सर्वाधिक 90 शतक भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर ही दर्ज हैं। इनमें से कप्तान कोहली के नाम पर ही 41 शतक दर्ज हैं, जबकि रोहित ने 22, धवन ने 16 और धोनी ने 10 शतक लगाये हैं।

Open in app