महान गेंदबाज थॉमसन का बयान, 'स्मिथ-वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी'

Jeff Thomson: महान तेज गेंदबाज रहे जेफ थॉमसन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर स्मिथ-वॉर्नर के न होन से भारतीय टीम जीत का प्रबल दावेदार होगी

By भाषा | Published: November 2, 2018 08:10 PM2018-11-02T20:10:34+5:302018-11-02T20:10:34+5:30

India favourites to win test series in Australia without Smith, Warner, says Jeff Thomson | महान गेंदबाज थॉमसन का बयान, 'स्मिथ-वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी'

भारतीय टीम 21 नवंबर से 18 जनवरी तक करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा

googleNewsNext

भुवनेश्वर, दो नवंबर: महान तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन ने शुक्रवार को यहां कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में जीत की प्रबल दावेदर होगी। 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि स्मिथ और वार्नर की गैरमौजूदगी में उनकी बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है। इन दोनों खिलाड़ियों को केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप में 12 महीने निलंबन की सजा दी गयी है। 

थॉमसन ने कहा, 'भारतीय टीम काफी मजबूत है, उनकी तेज गेंदबाजी अच्छी है और आगामी दौरे पर अगर वह अच्छा खेलेंगे तो जीत दर्ज करेंगे। इसकी कोई वजह नहीं है कि भारतीय टीम स्मिथ और वार्नर के बिना खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाये।' 

वह एकामरा खेल साहित्य महोत्सव में 'टेस्ट में तेज गेंदबाजों की स्थिति' विषय पर होने वाली चर्चा के लिए पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के 68 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में आप ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का फुटवर्क देखा होगा। उनमें तकनीक की कमी दिखी और वह गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश में रहते थे। ऐसा इसलिए हो रहा कि वे बहुत ज्यादा टी20 और एकदिवसीय मैच खेल रहे है।' 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलेगी जिसमें पहला टेस्ट छह दिसंबर में एडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तुलना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली महान बल्लेबाज बनने की तरफ अग्रसर है। अगर वह गुजरे वक्त में खेले होते तो उनके खेल का तरीका अलग होता। इन दिनों बल्लेबाज अगर दो ओवर में रन नहीं बना पाता है तो बड़ा शॉट खेलना चाहता है जो जोखिम भरा होता है।'

Open in app