विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला पर होंगी भारतीय महिला टीम की निगाहें

भारत ने मुंबई में खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-1 से हराया है। टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट से उबर नहीं पाई हैं और उनकी गैरमौजूदगी में लय में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की अगुवाई करेंगी, जहां उनके पास नेतृत्व क्षमता को साबित करने का मौका होगा।

By भाषा | Published: March 3, 2019 07:30 PM2019-03-03T19:30:51+5:302019-03-03T19:30:51+5:30

India defeated England in the ODI series 2-1 and now they would hope to churn out the same result in the T20I series. | विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला पर होंगी भारतीय महिला टीम की निगाहें

विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला पर होंगी भारतीय महिला टीम की निगाहें

googleNewsNext

भारतीय महिला टीम सोमवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला से अगले साल होने वाले इस प्रारूप के विश्व कप के लिए खिलाड़ियों के कोर ग्रुप को तैयार करना चाहेगी। भारतीय टीम ने हाल में 50 ओवर के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन खेल के इस प्रारूप में उसे काफी सोच विचार करना है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड में टी20 में सूपड़ा साफ होने से पहले टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया था। 

भारत ने मुंबई में खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-1 से हराया है। टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट से उबर नहीं पाई हैं और उनकी गैरमौजूदगी में लय में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की अगुवाई करेंगी, जहां उनके पास नेतृत्व क्षमता को साबित करने का मौका होगा। 

हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में सीनियर खिलाड़ी और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज को तीन मैचों की इस श्रृंखला में अहम भूमिका निभानी होगी। न्यूजीलैंड दौरे पर पहली दो टी20 में मिताली को टीम में जगह नहीं दी गयी थी और तीसरे टी20 में 24 रन की उनकी नाबाद पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। टीम में वापसी कर रही वेदा कृष्णामूति के प्रदर्शन पर भी निगाहें लगी होंगी जिन्हें 2018 टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया था। 

प्रिया पूनिया और डी हेमलता की जगह टीम में शामिल हुई हरलीन देओल और भारती फुलमाली भी खुद को साबित करना चाहेंगी। मानसी जोशी की जगह बायें हाथ की गेंदबाज कोमल जनजाद अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर सकती है। तेज गेंदबाजी की अगुवाई शिखा पांडे करेंगी। टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनरों को जगह मिली है।

टीमें इस प्रकार हैं: 

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल।

इंग्लैंड महिला टीम: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंकले, फ्रेया डेविस, जार्जिया एल्विस, एमी जोन्स, लौरा मार्श, नताली स्किवर, आन्या श्रबसोल, लिंसे स्मिथ, लारेन विनफील्ड, डैनी वाट और एलेक्स हार्टले।

Open in app