IND vs NZ: सुपर ओवर में चाहिए थे 2 गेंदों पर 10 रन, फिर रोहित ने किया कमाल, पढ़ें रोमांचक ओवर की हर गेंद की कहानी

India beat New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर तक चले मुकाबले में दी मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2020 04:57 PM2020-01-29T16:57:55+5:302020-01-29T17:02:40+5:30

India beat New Zealand in Super Over in Hamilton T20, Rohit Sharma shines, ball by ball details of super over | IND vs NZ: सुपर ओवर में चाहिए थे 2 गेंदों पर 10 रन, फिर रोहित ने किया कमाल, पढ़ें रोमांचक ओवर की हर गेंद की कहानी

रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों पर जड़े छक्के

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर जीती टी20 सीरीजटीम इंडिया ने हैमिल्टन में खेले गए टी20 में किवी टीम को सुपर ओवर में दी मात

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत की ये न्यूजीलैंड की धरती पर टी20 क्रिकेट में पहली सीरीज जीत है।  

भारत से जीत के लिए मिले 180 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया। 

भारतीय टीम ने अपने टी20 क्रिकेट इतिहास में केवल दूसरी बार सुपर ओवर खेला और लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच टाई होने के बाद उसे बॉल आउट में हराया था। 

कैसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, रोहित शर्मा ने दिलाई जीत

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और मार्टिन गप्टिल खेलने उतरे और भारत के लिए गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 18 रन

पहली गेंद: विलियम्सन-1 रन
दूसरी गेंद: गप्टिल-1 रन
तीसरे गेंद: विलियम्सन-6 रन
चौथी गेंद: विलियम्सन-4 रन
पांचवीं गेंद: विलियम्सन-1 बाई
छठी गेंद: गप्टिल-4 रन
न्यूजीलैंड: 17/0

भारत को सुपर ओवर में मिला 18 का लक्ष्य, रोहित ने दिलाई जीत

भारत को सुपर ओवर में जीत के लिए 18 रन का लक्ष्य मिला। भारत के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा बैटिंग के लिए उतरे। न्यूजीलैंड से सुपर ओवर फेंका टिम साउदी ने। 

रोहित ने पहली दो गेंदों पर 3 रन बनाए, इससे लक्ष्य 4 गेंदों में 15 रन का हो गया, लेकिन तीसरी गेंद पर राहुल ने चौका जड़ राहत दिलाई, लेकिन चौथी गेंद पर राहुल एक रन ही बना सके। 

अब लक्ष्य आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। फिर रोहित शर्मा ने कमाल दिखाया और आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़ते हुए भारत को रोमांचक जीत दिला दी। 

भारत ने सुपर ओवर में 18 रन बना जीता मैच

पहली गेंद: रोहित-2 रन
दूसरी गेंद: रोहित-1 रन
तीसरी गेंद: राहुल-4 रन 
चौथी गेंद: राहुल 1 रन
पांचवीं गेंद: रोहित 6 रन
छठी गेंद: रोहित 6 रन

भारत ने बनाए थे 179 रन, किवी टीम भी 179 पर अटकी

इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए रोहित शर्मा की 40 गेंदों में 65 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केन विलियम्सन की 48 गेंदों में 95 रन की जोरदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।

भारत के लिए आखिरी ओवर में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत की दहलीज पर खड़े न्यूजीलैंड को टाई पर रोक दिया। शमी ने 20वें ओवर में महज 8 रन देकर विलियम्सन और टेलर के विकेट झटक लिए और मैच टाई करा दिया।

भारत के लिए शमी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर ने 21 रन देकर दो विकेट झटके, इसके अलावा चहल और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 45 रन दे दिए।

Open in app