IND Vs NZ: भारत ने 2009 के बाद न्यूजीलैंड में हासिल की पहली वनडे जीत, मैच में बने ये 10 शानदार रिकॉर्ड भी

नेपियर वनडे में जहां मोहम्मद शमी ने 19 रन देकर तीन विकेट झटके वहीं, कुलदीप ने भी 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

By विनीत कुमार | Published: January 23, 2019 02:47 PM2019-01-23T14:47:47+5:302019-01-23T14:50:49+5:30

india beat new zealand in napier odi by 8 wickets here are the 10 interesting records | IND Vs NZ: भारत ने 2009 के बाद न्यूजीलैंड में हासिल की पहली वनडे जीत, मैच में बने ये 10 शानदार रिकॉर्ड भी

नेपियर में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच से धवन ने पूरे किये 5000 वनडे रनशमी के भी 100 वनडे विकेट, कोहली ने लारा को छोड़ा पीछेनेपियर में जीत से भारत वनडे सीरीज में 1-0 से आगे

भारत ने नेपियर में पहले वनडे में 8 विकेट की जीत के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 'मैन ऑफ द मैच' रहे मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इस मैच में पहले न्यूजीलैंड को 157 पर समेटा और फिर आसानी से 34.5 ओवर में 156 रनों के संशोधित लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

शमी ने जहां 19 रन देकर तीन विकेट झटके वहीं, कुलदीप ने भी 4 बल्लेबाजों को आउट किया। साथ ही युजवेंद्र चहल ने 2 और केदार जाधव ने एक विकेट झटका। भारत की जीत में शिखर धवन (75 नाबाद) और विराट कोहली (45) ने भी अहम भूमिका निभाई। आईए, नजर डालते हैं इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर....

1. न्यूजीलैंड में जीत: भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की जमीन पर वनडे में यह 2009 के बाद पहली जीत है। भारत ने नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराय। भारत ने इससे पहले हैमिल्टन में 11 मार्च, 2009 को 84 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि, ये भी सच है कि 2009 के बाद भारत केवल एक बार 2013-14 में न्यूजीलैंड के दौरे पर गया था।

2. धवन के 5000 रन: शिखर धवन इस मैच में 10 रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गये। धवन ने ऐसा करते हुए सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। धवन ने अपने 119वें मैच के 118 पारी में 5000 वनडे रन पूरे किये। धवन ने इसके साथ ही ब्रायन लारा की भी बराबरी की। लारा ने भी 118 पारियों में 5000 रन बनाये थे। वैसे सबसे तेज 5000 रनों का रिकॉर्ड हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका, 101 पारी) के नाम है। इसके बाद विवियन रिचर्ड्स (114 पारी) और फिर तीसरे नंबर पर विराट कोहली (114) हैं।

3. कुलदीप का कमाल: न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। इस तरह कुलदीप बतौर बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर न्यूजीलैंड में सबसे सफल गेंदबाज बन गये। साथ ही कुलदीप न्यूजीलैंड में दुनिया के दूसरे सबसे सफल बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर भी बने। इससे पहले न्यूजीलैंड में माइकल रिपन ने नीदरलैंड्स और कनाडा के बीच मैच में 37 रन देकर 4 विकेट झटके थे। रिपन नीदरलैंड्स के खिलाड़ी हैं।

4. कुलदीप यादव का SENA देशों में प्रदर्शन: कुलदीप यादव का न्यूजीलैंड में यह पहला मैच था और उन्होंने 4 विकेट झटके। इस तरह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में उनका पहले ही मैच में प्रदर्शन देखने लायक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप ने पिछले साल पहले वनडे में 3 विकेट झटके थे। वहीं, इंग्लैंड में पहले मैच में पिछले साल कुलदीप ने 6 जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2 विकेट लिये थे।

5. केन विलियम्सन की फिफ्टी: केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ अपनी जमीन पर 6 मैच खेले हैं और दिलचस्प ये है कि इन सभी मैचों में उन्होंने फिफ्टी जड़े हैं। विलियम्स ने नेपियर वनडे में 81 गेंदों पर 64 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाये। विलियम्सन की बदौलत न्यूजीलैंड 157 रन बना सका।  

6. मोहम्मद शमी के 100 विकेट: इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट झटके। शमी ने इस मैच में मार्टिन गप्टिल का विकेट लेते ही वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिये। 

7. शमी के सबसे तेज 100 विकेट: शमी इसी के साथ वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट के आंकड़े पर पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा 56 मैचों में हासिल किया। इससे पहले इरफान पठान ने 59 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे।

8. न्यूजीलैंज की खराब बल्लेबाजी: न्यूजीलैंड की टीम का अपनी ही जमीन पर भारत के खिलाफ यह दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। न्यूजीलैंड की टीम नेपियर वनडे में 157 रनों पर सिमट गई। इससे पहले 1994 में किवी टीम ऑकलैंड में 142 और 2003 में 168 रन बना सकी थी।

9. सूरज की रोशनी के कारण रूका मैच: इस वनडे के दौरान एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड बना जब मैच को 'ज्यादा रोशनी' के कारण रोका गया। दरअसल, भारतीय पारी के दौरान मैच को उस समय रोकना पड़ा जब ढलते सूरज की रोशनी सीधे बल्लेबाजों के आंखों में पड़ रही थी। इसके बाद करीब आधे घंटे के लिए मैच को रोकना पड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब इस अजीब कारण से किसी मैच को रोकना पड़ा। हालांकि, इस मैदान पर घरेलू मैचों में ऐसा होता रहा है। 

10. कोहली ने लारा को छोड़ा पीछे: टीम इंडिया के कप्तान कोहली वनडे में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में 10वें पायदान पर पहुंच गये हैं। कोहली के 220 मैचों में अब 10430 वनडे रन हैं। कोहली नेपियर वनडे में 45 रन बनाकर आउट हुए। वनडे में लारा के नाम 10405 रन हैं। वनडे में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18426) शीर्ष पर हैं।

Open in app