भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से पीटा, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत

IND vs AFG: भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में अफगानिस्तान को महज दो दिनों में ही एक पारी और 262 रन से रौंद दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 15, 2018 05:36 PM2018-06-15T17:36:57+5:302018-06-15T17:59:23+5:30

India beat Afghanistan by an innings and 262 runs to register their biggest victory in test cricket | भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से पीटा, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत

भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से पीटा, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत

googleNewsNext

बेंगलुरु, 15 जून: टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को अफगानिस्तान को उसके डेब्यू टेस्ट में एक पारी और 262 रन से हराते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारत ने इससे पहले 2007 में बांग्लादेश को और 2017 में श्रीलंका को एक पारी और 239 रन से हराया था। 

भारत ने ये मैच महज दो ही दिनों में जीत लिया जो उसकी सबसे कम दिनों में हासिल की गई टेस्ट जीत है। दूसरे दिन के खेल में कुल मिलाकर 24 विकेट गिरे, जो पिछले 100 सालों में एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट और टेस्ट इतिहास में कुल चौथे सबसे ज्यादा विकेट हैं।

भारत के पहली पारी के 474 रन के जवाब में अफगानिस्तान की बैटिंग दूसरे दिन दो बार ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 109 रन और दूसरी पारी में 103 के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने मैच में 6, जबकि अश्विन ने 5 और इशांत और उमेश यादव ने ने 4-4 विकेट झटके। भारत के लिए पहली पारी में शिखर धवन और मुरली विजय ने शानदार शतक ठोके।


भारत के पहली पारी के 474 रन के स्कोर के जवाब में अफगानी बैटिंग पूरी तरह धराशायी हो गई और जरा भी नहीं टिक पाई। पहली पारी में 109 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में भी वह महज 103 रन पर लुढ़क गई। 

भारत के लिए पहली पारी में अश्विन ने और दूसरी पारी में जडेजा ने 4-4 विकेट झटके, जबकि पूरे मैच में इशांत और उमेश ने भी 4-4 विकेट निकाले। भारत की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस अफगानी टीम पहली पारी में महज 27.5 ओवर में तो दूसरी पारी में 38.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। 

इससे पहले भारत ने धवन (107) और मुरली विजय (105) के शतकों और केएल राहुल (54) और हार्दिक पंड्या (71) के अर्धशतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। पहली पारी में तूफानी शतक जड़ने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारत के लिए टेस्ट में पारी से सबसे बड़ी जीत

पारी और 262 रन v अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018*
पारी और 239 रन v बांग्लादेश, मीरपुर, 2007
पारी और 239 रन v श्रीलंका, नागपुर, 2017
पारी और 219 रन v ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 1998

Open in app